कोरोना वायरस / प्रतिबंधों के चलते 7.2 लाख ऑटो रिक्शा चालकों को ₹1500-₹1500 देगी महाराष्ट्र सरकार

Zoom News : May 09, 2021, 07:10 PM
मुंबई: नौ मई महाराष्ट्र में 7.20 लाख ऑटो रिक्शा चालकों को कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान एक बार 1500 रुपये की सहायता देने के लिए 108 करोड़ रुपये की रकम आवंटित की गई है।

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इस बाबत सरकार ने सात मई को अधिसूचना जारी कर दी थी।

अधिकारी ने बताया कि चालकों को राहत पैकेज के लिए परमिट, बैज, गाड़ी और आधार कार्ड का वितरण अपलोड करना होगा जिसके बाद रकम सीधे उनके बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER