Kottayam Pradeep Died / मलयालम अभिनेता कोट्टायम प्रदीप का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Zoom News : Feb 17, 2022, 03:32 PM
मलयालम अभिनेता कोट्टायम प्रदीप का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 61 वर्ष के थे। कोट्टायम प्रदीप के आकस्मिक निधन से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा है। उनके परिवार में पत्नी माया और दो बच्चे हैं। पृथ्वीराज सुकुमारन ने अभिनेता को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है। गुरुवार तड़के सीने में दर्द होने पर एक्टर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

2001 में किया एक्टिंग डेब्यू

जूनियर कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले प्रदीप ने 2001 में आइवी ससी द्वारा निर्देशित फिल्म 'ईई नाडु इनले वरे' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। विन्नैथंडी वरुवाया, आदु, वडक्कन सेल्फी, कट्टप्पनयिले ऋथिक रोशन, थोपिल जोप्पन और कुंजिरमायणम उनकी कुछ महत्वपूर्ण फिल्में थीं।

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीता

एक्टर के प्रशंसक और मशहूर हस्तियां ट्विटर पर श्रद्धांजलि दे रही हैं। उनका नाम वैसे तो प्रदीप केआर था लेकिन वे कोट्टायम प्रदीप नाम से फेमस थे। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में कॉमेडी किरदार ही निभाए। उन्होंने अब तक करीब 70 फिल्मों में काम किया था। प्रदीप ने फिल्म में विभिन्न भूमिकाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार भी जीता था। 

 


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER