Bigg Boss 17 / एक हफ्ते में बिग बॉस से बाहर हुईं मनस्वी- काम नहीं आया ओवर कॉन्फिडेंस

Zoom News : Nov 04, 2023, 11:30 PM
Bigg Boss 17: कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ से मनस्वी ममगई बाहर हो गई हैं. इस हफ्ते शो से बाहर होने के लिए उनके साथ ईशा मालवीय, समर्थ जुरेल, सना रईस खान और अरुण महाशेट्टी को घरवालों ने नॉमिनेट किया था. लेकिन आखिरी फैसला जनता के हाथों में था. जनता ने सबसे कम वोटों के साथ एक हफ्ते पहले शो में बतौर ‘वाइल्ड कार्ड’ एंट्री करने वाली मॉडल एक्ट्रेस मनस्वी ममगई को बाहर का रास्ता दिखाया. अपने एविक्शन की खबर सुनकर मनस्वी काफी ज्यादा शॉक थीं.

बिग बॉस के घर में एंट्री करते ही मनस्वी ने मुनव्वर फारुकी पर निशाना साधा था. शुरुआत से ही घरवालों को वो ओवर कॉन्फिडेंस नजर आ रही थीं. नॉमिनेट होने पर उन्होंने यूके राइडर पर अपना निशाना साधा था. भले ही वो पूरे हफ्ते शो में काफी एक्टिव थीं, लेकिन उनका बर्ताव ऑडियंस को पसंद नहीं आया और यही वजह है कि जनता की तरफ से मनस्वी को सबसे कम वोट मिले और उन्हें शो से बाहर होना पड़ा. कंटेस्टेंट्स के सामने एविक्शन की घोषणा करते हुए सलमान खान ने मनस्वी के खेल की तारीफ की.

जानें कौन हैं मनस्वी ममगई?

उत्तराखंड की मनस्वी काफी समय से अमेरिका के लॉस एंजेलिस में मॉडलिंग कर रही थीं. काफी समय से उन्हें इंडिया आना था. यही वजह है कि जब बिग बॉस का ऑफर मिला, तब मनस्वी ने तुरंत इस शो में शामिल होने के लिए हां कह दी. मॉडलिंग के साथ-साथ मनस्वी कमाल की एक्ट्रेस भी हैं. उन्होंने अजय देवगन की फिल्म एक्शन जैक्सन के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. वो ओटीटी की दुनिया में भी अपना कमाल दिखा चुकी हैं. हाल में मनस्वी काजोल की वेब सीरीज ट्रायल में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आईं थीं.

Booking.com

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER