मोबाइल-टेक / Mi 11 ट्रिपल रियर कैमरा के साथ ग्लोबली हुआ लॉन्च

Zoom News : Feb 09, 2021, 04:40 PM
चीन की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन  Xiaomi Mi 11 वर्चुअल इवेंट में लॉन्च कर दिया है. इस फोन को ग्लोबली लॉन्च किया गया है. इससे पहले ये फोन चीन के मार्केट में उतारा गया था. इसके साथ ही कंपनी ने Xiaomi Mi 11 का स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया है, लेकिन इसकी प्राइस का खुलासा नहीं हुआ है. फोन ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस.

कीमत
Xiaomi Mi 11 के 8 GB + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 749 Euro यानी करीब 65,728 रुपये है. वहीं इसके 8 GB + 256GB वाले मॉडल की कीमत EUR 799 यानी 70300 रुपये होगी. शाओमी का ये फोन क्लाउड व्हाइट, मिडनाइट ग्रे और हॉरिजन ब्लू कलर ऑप्शन में अवेलेबल है.

स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi Mi 11 में 6.81-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,440x3,200 पिक्सल है. जिसमें HDR10+ का भी सपोर्ट दिया गया है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सपोर्ट है. फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है. ये फोन ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है. फोन में 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 20MP का कैमरा सेल्फी दिया गया है. पावर के लिए Xiaomi Mi 11 में 4600mAh की बैटरी दी गई है, जो Mi TurboCharge 55W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER