मोबाइल-टेक / लॉन्च से पहले Mi 11 Lite 5G और Poco X3 Pro की प्राइस लीक

Zoom News : Mar 14, 2021, 10:49 AM
पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi के अपकमिंग मोबाइल Mi 11 Lite 5G की कीमत लॉन्च से पहले ही लीक हो गई है। इसके साथ ही बजट और मिड रेंज के स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली कंपनी Poco के अपकमिंग फोन Poco X3 Pro की प्राइस भी लॉन्च से पहले ही लीक हो गई है। मिड रेंज के ये दोनों फोन इस महीने या अप्रैल की शुरुआत में लॉन्च हो सकते हैं। अब इनकी यूरोपीय देशों में लॉन्च प्राइस की डीटेल लीक हो गई है, जिससे अंदाजा हो सकता है कि शाओमी और पोको के इन धांसू मोबाइल्स को भारत में किस प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

संभावित वेरिएंट, कलर और प्राइस
Eealntech की रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोप में रिटेलर लिस्टिंग में Xiaomi Mi 11 Lite 5G की वेरिएंट, कलर और प्राइस डीटेल दिख गई है। शाओमी एमआई 11 लाइट 5जी को Truffle Black कलर में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है, जिसकी कीमत 408 यूरो यानी करीब 35,500 रुपये के आसपास होगी। वहीं पोको के अपकमिंग स्मार्टफोन पोको एक्स3 प्रो के बारे में टिप्स्टर अभिषेक यादव ने बताया है कि इस फोन को 23 हजार रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।

Mi 11 Lite 5G की खासियत
हायर मिड रेंज के फोन Mi 11 Lite 5G और मिड रेंज के फोन Poco X3 Pro की खूबियों की बात करें तो एमआई 11 लाइट 5जी में 6.67 इंच का IPS LCD डिस्प्ले होगा, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल होगा। Android 11 के MIUI 12 बेस्ड इस फोन में Qualcomm Snapdragon 775G प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। साथ ही 5000 mAh की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी वाले इस फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा है।

Poco X3 Pro की खूबियां
पोको के मिड रेंज फोन Poco X3 Pro में 6.7 इंच का डिस्प्ले होगा, जिसका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर से लैस इस फोन को 6जीबी और 8जीबी रैम के साथ ही 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। पोको के इस फोन में 5,200mAh की बैटरी होगी, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी। वहीं पोको एक्स3 प्रो के कैमरे की बात करें तो इसमें क्वॉड रियर कैमरा होगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER