देश / राजनीति को लेकर कांग्रेस के गंभीर न होने के कारण पीएम मोदी और शक्तिशाली बनेंगे: ममता

Zoom News : Oct 30, 2021, 06:01 PM
Goa Assembly Election 2022: तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM NarendrA Modi) और शक्तिशाली बनेंगे, क्योंकि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) राजनीति को लेकर गंभीर नहीं है. इसके अलावा ममता बनर्जी ने देश की सबसे पुरानी पार्टी पर फैसले न लेने का भी आरोप लगाया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा कि दिल्ली की ‘दादागीरी’ बहुत हुई.

गोवा के तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन पणजी में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने यह भी कहा कि कांग्रेस के निर्णय न ले पाने का अंजाम देश भुगत रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं अभी सब कुछ नहीं कह सकती क्योंकि वे राजनीति को गंभीरता से नहीं लेते. कांग्रेस की वजह से मोदी जी और अधिक शक्तिशाली हो रहे हैं. अगर कोई निर्णय नहीं ले सकता तो उसके लिए देश को क्यों भुगतना चाहिए?’’ TMC अध्यक्ष ने कहा, ‘‘कांग्रेस को पहले भी मौका मिला. बीजेपी के खिलाफ लड़ने के बजाय वे मेरे राज्य में मेरे खिलाफ लड़े. क्या आपको नहीं लगता कि उन्होंने मेरे खिलाफ चुनाव लड़ा. बंगाल में मेरे राजनीतिक दल के खिलाफ चुनाव लड़ा.’’

गोवा विधानसभा चुनावों में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी TMC

बता दें कि TMC ने घोषणा की है कि वह आगामी गोवा विधानसभा चुनावों में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बनर्जी ने कहा कि टीएमसी चुनावों में क्षेत्रीय दलों को सीटें आवंटित करने में यकीन रखती हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहती हूं कि क्षेत्रीय दलों को मजबूत होना चाहिए. हम चाहते हैं कि संघीय ढांचा मजबूत हो. हमें राज्यों को मजबूत बनाना चाहिए, अगर राज्य मजबूत होंगे तो केंद्र भी मजबूत होगा. हम दिल्ली की दादागीरी नहीं चाहते, बस बहुत हुआ.’’

किसी से समर्थन लिए बिना बनाया क्षेत्रीय दल

यह पूछे जाने पर कि उन्हें क्या लगता है कि कांग्रेस को कौन-से फैसले लेने चाहिए, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस के बारे में चर्चा नहीं करने जा रही हूं क्योंकि यह मेरी पार्टी नहीं है. मैंने अपना क्षेत्रीय दल बनाया है और किसी से समर्थन लिए बिना हमने तीन बार सरकार बनायी. उन्हें फैसला करने दीजिए. यह मेरा तरीका भी है, मैं किसी भी अन्य राजनीतिक दल के कामकाज में दखल नहीं देती हूं. मैं अपने राजनीतिक दल के बारे में कह सकती हूं और हमारी लड़ाई जारी रहेगी. हम बीजेपी के आगे घुटने टेकने वाले नहीं हैं.’’

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER