मोबाइल-टेक / Moto G20 की कीमत लॉन्च से पहले हुई लीक

Zoom News : Mar 20, 2021, 01:28 PM
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने हाल ही में G-सीरीज के तहत G10 Power और Moto G30 को पेश किया था। अब कंपनी इस सीरीज के नए हैंडसेट Moto G20 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस अगामी हैंडसेट से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे इसकी कीमत की जानकारी मिली है। इससे पहले अपकमिंग मोटो जी20 को फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था।

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग Moto G20 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट और ब्रीज ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी कीमत 148 यूरो यानी करीब 12,763 रुपये है। उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन को जल्द ही ग्लोबल बाजार में उतारा जाएगा।

Moto G20 की संभावित स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Moto G20 स्मार्टफोन में यूनिसॉक SC9863 प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसे साल 2019 में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा डिवाइस में एचडी डिस्प्ले, 5,000mAh की बैटरी और पावरफुल कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

Moto G30          

Moto G30 स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये है। फीचर की बात करें तो Moto G30 में 6.5 इंच का मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है जो कि 1600 x 720 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह फोन एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित है और इसे Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है ​जिसे माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

Moto G30 में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 20W टर्बो पावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है, जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन का फ्रंट कैमरा 13MP का है जिसकी मदद से वीडियो कॉलिंग और सेल्फी का मजा लिया जा सकता है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER