मोबाइल-टेक / मोटोरोला जल्द भारत में पेश करेगा Moto G10 और Moto G30

Zoom News : Mar 06, 2021, 10:41 AM
Motorola अपने दो नए स्मार्टफोंस Moto G10 और Moto G30 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने इन दोनों फोंस के लॉन्च को आधिकारिक तौर पर टीज़ किया है। कंपनी ने अपने ट्विटर पेज से इसे टीज़ करते हुए #AsliAllRounders कैप्शन का उपयोग किया। मोटो के इन दोनों बजट स्मार्टफोंस की टक्कर मार्केट में शाओमी, रियलमी और सैमसंग के बजट स्मार्टफोंस से रहेगी। इन फोंस को कुछ समय पहले यूरोप में लॉन्च किया गया है।


दोनों स्मार्टफोंस में 720X1600 पिक्सल रेजॉलूशन की 6.5 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है। मोटो G10 में 60Hz और G30 में 90Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले मिल रही है और दोनों फोन के डिस्प्ले के ऊपर वॉटर ड्रॉप नौच डिज़ाइन और मोटे बेज़ेल्स मिल रहे हैं।

Moto G10 की कीमत और स्पेक्स

Moto G10 को 149.99 यूरो यानी लगभग 13,255 रुपये में लॉन्च किया गया है. स्मार्टफोन के स्पेक्स की बात करें तो डिवाइस में 6.5 इंच की  डिस्प्ले मिल रही है और इसकी रिफ्रेश रेट 60Hz है. Moto G10 में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा. डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. कैमरा की बात करें तो फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल  रहा है जो कि 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर से लैस है. फोन के फ्रंट पर ८ मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फोन को आप ग्रे कलर में खरीद सकते हैं.

Moto G30 की कीमत और स्पेक्स

अब बात करें मोटोरोला के Moto G30 की तो इसे 179.99 यूरो यानी लगभग 15,900 रुपये की कीमत में पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन को 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है. फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा, डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिल रहा है. स्मार्टफोन को फैंटम ब्लैक और पस्टेल स्काई कलर में पेश किया गया है. यह फोन स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट द्वारा संचालित है. फोन एंड्रॉइड 11 OS सपोर्ट करता है और फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है जो 20 वॉट की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER