- भारत,
- 11-Jun-2025 03:38 PM IST
Elon Musk News: टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की दुनिया के चर्चित नाम एलन मस्क एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ अलग है। हाल के दिनों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर की गई अपनी सोशल मीडिया पोस्ट्स पर मस्क ने सार्वजनिक रूप से खेद जताया है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर मस्क ने कहा, “मुझे डोनाल्ड ट्रंप के लिए किए गए अपने कुछ सोशल मीडिया पोस्ट के लिए खेद है, क्योंकि वह हद से ज्यादा आगे निकल गए।”
कैसे शुरू हुआ विवाद?
यह पूरा विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब मस्क ने ट्रंप प्रशासन के एक खर्च बिल की कड़ी आलोचना की। यह बिल ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में उनके प्रमुख एजेंडा का हिस्सा था, जिसे ‘वन बिग ब्यूटिफुल बिल’ के नाम से प्रचारित किया जा रहा था। एलन मस्क ने इसे “अनुत्पादक और जनता के हितों के विरुद्ध” करार देते हुए इसकी खुलकर आलोचना की। इतना ही नहीं, मस्क ने इस बिल का समर्थन करने वाले रिपब्लिकन सांसदों के खिलाफ राजनीतिक बदले की बात तक कह दी।
ट्रंप की प्रतिक्रिया और आरोप
डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क की आलोचना को लेकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि वे एलन मस्क से निराश हैं। ट्रंप ने दावा किया कि मस्क इस बिल की पूरी प्रक्रिया से अवगत थे और जब तक वे सरकारी पद पर थे, तब तक उन्होंने कोई आपत्ति नहीं जताई थी। ट्रंप का यह भी कहना था कि मस्क की अचानक आलोचना राजनीति से प्रेरित और दोहरे मानकों वाली है।
मस्क का जवाब: “मुझे कभी बिल दिखाया ही नहीं गया”
मस्क ने ट्रंप के आरोपों का जवाब बेहद तीखे शब्दों में दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें न तो इस बिल की कॉपी दी गई और न ही इस पर चर्चा करने का कोई अवसर मिला। मस्क के अनुसार, यह बिल “रात के अंधेरे में” इतनी तेजी से पारित किया गया कि कांग्रेस के कई सदस्य भी इसे ठीक से पढ़ नहीं पाए। साथ ही मस्क ने स्पष्ट किया कि उन्होंने सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) से इस्तीफा इसी कारण दिया क्योंकि वे इस प्रक्रिया से असहमत थे।
सोशल मीडिया पर एक और विवाद
मामला यहीं नहीं रुका। मस्क ने हाल ही में एक विवादास्पद पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया कि ट्रंप का नाम यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से संबंधित दस्तावेज़ों में है। हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दिया। विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम ट्रंप के साथ संभावित सुलह की ओर एक इशारा हो सकता है।
कभी करीबी थे ट्रंप और मस्क
गौर करने वाली बात यह है कि एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच पहले अच्छे संबंध माने जाते थे। जुलाई 2024 में ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया में हुए जानलेवा हमले के बाद मस्क ने तुरंत उनका समर्थन किया था। उन्होंने X पर लिखा था, “मैं ट्रंप का पूरा समर्थन करता हूं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” इसके बाद मस्क ने सार्वजनिक रूप से ट्रंप की रिपब्लिकन उम्मीदवारी का समर्थन किया और दोनों कई चुनाव प्रचार कार्यक्रमों में एक साथ नजर आए।
अब आगे क्या?
फिलहाल मस्क का पछतावे वाला बयान और पोस्ट हटाना यह संकेत दे रहा है कि वे ट्रंप के साथ संबंध सुधारने की कोशिश में हैं। लेकिन यह साफ है कि राजनीति, टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया के इस संगम में एक ट्वीट भी बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा कर सकता है।
I regret some of my posts about President @realDonaldTrump last week. They went too far.
— Elon Musk (@elonmusk) June 11, 2025