Diamond League Final / अपना खिताब नहीं बचा पाए नीरज चोपड़ा, दूसरे स्थान से करना पड़ा संतोष

Zoom News : Sep 17, 2023, 08:00 AM
Diamond League Final: भारतीय जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा यूजीन में हुए डायमंड लीग के फाइनल में अपना खिताब नहीं बचा पाए। चेक रिपब्लिक के जाकूब वाडलेच इस प्रतियोगिता में 84.24 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ चैंपियन बने। वहीं फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला थ्रो उनका फाउल हो गया। इसके बाद दूसरे अटेम्प्ट में उन्होंने 83.80 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर जगह बना ली। तीसरे प्रयास में वह सिर्फ 81.37 मीटर की दूरी तक ही भाला फेंक पाए और चौथे अटेम्प्ट में फिर उन्होंने फाउल कर दिया। इसके बाद पांचवें प्रयास में भारतीय स्टार ने 80.74 और छठे प्रयास में 80.90 मीटर की दूरी ही तय कर पाए। 

हाल ही में नीरज ने पिछले महीने ही बूडापेस्ट में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.17 मीटर की दूरी तय करत हुए देश को गोल्ड मेडल दिलाया था। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का यह पहला गोल्ड था। इससे पहले टोक्य ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ देश को गोल्ड मेडल दिलाया था। वहीं 25 वर्षीय नीरज चोपड़ा डायमंड लीग के किसी भी एथलेटिक्स इवेंट में खिताब जीतने वाले एकमात्र भारतीय बने थे। लेकिन इस बार नीरज के हाथ निराशा लगी।

किसे मिला कौन सा स्थान?

जाकूब वाडलेच (चेक रिपब्लिक)- 84.24 मीटर

नीरज चोपड़ा (भारत)- 83.80 मीटर

ओलिवर हेलैंडर (फिनलैंड) - 83.74 मीटर

एंड्रियन मार्डारे (मोल्दोवा)- 81.79 मीटर

कर्टिस थॉम्पसन (यूएसए)- 77.01 मीटर

एंडरसन पीटर्स (ग्रेनेडा)- 74.71 मीटर 

डायमंड लीग 2023 में कैसा रहा प्रदर्शन?

नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग 2023 के दोहा और लुसाने चरण में जीत हासिल की थी। दोहा में नीरज ने 88.67 मीटर और लुसाने में 87.66 मीटर के साथ पहला स्थान हासिल किया था। पर इसके बाद ज्यूरिख में वह चेक गणराज्य के जैकब वाडलेज से पीछे रहते हुए दूसरे स्थान पर रहे थे। यहां उन्होंने 85.71 मीटर की दूरी तय की थी। अब यूजीन के फाइनल राउंड में वह 84 मीटर का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। हांगझोउ में होने वाले 19वें एशियन गेम्स से पहले डायमंड लीग फाइनल प्रतियोगिता इस सीजन में नीरज चोपड़ा की अंतिम प्रतिस्पर्धा थी। अब देखना होगा कि इस निराशा के बाद नीरज चीन में भारत की झोली में कौन सा मेडल डालते हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER