जयपुर / फिर से काउंसलिंग का भय, नाराज नीट स्टूडेंट्स ने मेडिकल कॉलेज के बाहर किया प्रदर्शन

Dainik Bhaskar : Aug 17, 2019, 02:59 PM
जयपुर। नीट मामले में कोर्ट की ओर से मॉपअप राउंड की रोक लगाने के बाद सैंकड़ों अभ्यर्थियों के यह समझ नहीं आ रहा है कि अब उनका क्या होगा। वहीं सैंकड़ों अभ्यर्थी मामले को लेकर शनिवार सुबह ही मेडिकल कॉलेज के बाहर पहुंच गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। अभ्यर्थियों का कहना है कि कुछ स्टूडेंटस का फायदा देने के लिए कंडक्टिंग बॉडी ने ऐसे निर्णय ले लिए, जिनकी वजह से सैंकडों स्टूडेंटस को नुकसान उठाना पड़ा है।

वहीं अब उन स्टूडेंटस को खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है, जिनका कहीं एडमिशन हो चुका है क्योंकि जिस तरह का अंदेशा है, उससे लग रहा है कि कहीं कमेटी फिर से काउंसलिंग नहीं कराए। यदि ऐसा हुआ तो पूरे देश में राजस्थान की किरकिरी होना तय है। वहीं मामले में एमसीआई भी कोई ठोस निर्णय ले सकती है। अब 19 को फिर से सुनवाई है, ऐसे में सिवाय इंतजार के अभ्यर्थी कुछ नहीं कर सकते।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER