- भारत,
- 11-Jun-2025 10:20 PM IST
IND vs ENG: भारतीय टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस बार इंग्लैंड में कुछ अलग और यादगार करने के इरादे से पहुंचे हैं। लेकिन मैदान पर उनकी तैयारी देख कर लगता है कि वो सिर्फ खेल नहीं, इंग्लिश टीम को मानसिक तौर पर भी झटका देने आए हैं। प्रैक्टिस के दौरान पंत जिस अंदाज में गेंदों को स्टेडियम के पार पहुंचा रहे हैं, उससे इंग्लैंड के खिलाड़ी ही नहीं, वहां के आम लोग भी चौंक गए हैं।
प्रैक्टिस में छक्कों की बरसात
टीम इंडिया इस समय केंट के मैदान में टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है। वहीं ऋषभ पंत की बल्लेबाजी ने वहां ऐसा तूफान खड़ा कर दिया है, जो सोशल मीडिया से लेकर मैदान के बाहर की गलियों तक चर्चा का विषय बन गया है।
पंत ने ट्रेनिंग के दौरान लगातार इतने लंबे छक्के मारे कि कई गेंदें मैदान से बाहर जाकर सरकारी क्वार्टर्स की छतों और बालकनियों में जा गिरीं। बताया जा रहा है कि एक छक्का एक बिल्डिंग की छत पर गिरा, दो बालकनी में जा लगे और कुछ गेंदें सीधे लोगों के लॉन तक जा पहुंचीं। इस प्रैक्टिस के दौरान एक बालकनी का हिस्सा भी टूट गया, जिससे वहां रहने वाले सरकारी कर्मचारियों में भी हलचल मच गई।
इंग्लैंड को पहले ही दे दी चेतावनी
पंत का यह आक्रामक अभ्यास सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए सीधा संदेश है — तैयार रहो, इस बार कुछ अलग होने वाला है। टीम इंडिया 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले कोई कसर नहीं छोड़ रही है, और ऋषभ पंत इस मुहिम में सबसे आगे हैं।
पंत ने इंग्लैंड में अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं और 32.70 की औसत से 556 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। लेकिन इस बार वो सिर्फ आंकड़े बढ़ाने नहीं, बल्कि इतिहास रचने के मूड में हैं।
धोनी का रिकॉर्ड भी खतरे में
इस सीरीज में पंत के पास महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका भी है। धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जो मुकाम बनाया, उसे पंत इस बार पछाड़ सकते हैं। मौजूदा फॉर्म और अभ्यास को देखते हुए ये कोई मुश्किल काम नहीं लग रहा।
