देश / दिल्ली में कोरोना के 530 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या अभी भी 2229

Zoom News : May 20, 2022, 09:18 PM
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 530 नए मामले सामने आए। जबकि 678 लोग रिकवरी के साथ घर लौटे। हालांकि अभी भी राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2229 है।

शुक्रवार को दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना केसों में गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 530 नए केस दर्ज किए गए। कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई साथ ही, 678 लोगों ने रिकवरी की और घर लौटे। हालांकि दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2229 है।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटकर 2.17 प्रतिशत पहुंच गई है। दिल्ली में अभी भी कंटेनमेंट जोन की संख्या 895 है। स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि दिल्लीवासियों को अभी भी कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। साथ ही सोशल डिस्टेसिंग और मास्क पहनना अनिवार्य है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER