Business / शेयर बाजार में कोरोना की नई लहर का कहर, सेंसेक्स 1391 अंक टूटा

Zoom News : Apr 05, 2021, 11:57 AM
Delhi: देश में कोरोना की नई लहर ने हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार को पस्त कर दिया है। सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सिर्फ 9 अंकों की गिरावट के साथ 50,020 पर खुला था, लेकिन इसके बाद बाजार की गिरावट बढ़ती गई। सुबह 10:20 के आसपास सेंसेक्स 1391 अंक टूटकर 48,638 तक पहुंच गया।  

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी सुबह 30 अंक की गिरावट के साथ 14,837।70 पर खुला, सुबह 10।20 के आसपास सेंसेक्स 1391 अंक टूटकर 48,638 तक पहुंच गया।  सुबह 10।20 के आसपास निफ्टी 388 अंक टूटकर 14,479।30 तक पहुंच गया। आईटी के अलावा सभी सेक्टोरल सूचकांक लाल निशान में चल रहे हैं।

निफ्टी में बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में इन्फोसिस, ब्रिटानिया, विप्रो, श्री सीमेंट और एचसीएल टेक शामिल रहे। शुरुआती कारोबार में एनएसई में करीब 799 शेयरों में तेजी और 1552 शेयरों में गिरावट आई। 

सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1।5 फीसदी टूट गए। असल में कंपनी ने ऐलान किया था कि उसे अपने ऑयल टु केमिकल बिजनेस को एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्स‍िडियरी में डीमर्जर करने के लिए मंजूरी मिल गई है। इसके असर से कंपनी के शेयर आज टूटे हैं। कंपनी के शेयर करीब 2।8 फीसदी टूटकर 1964.75 तक टूट गए। 

गौरतलब है कि देश में रविवार को एक दिन में 1 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 478 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का जबरदस्त असर है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,03,558 नए मामले सामने आए हैं। इसकी वजह से कारोबारियों और निवेशकों में चिंता बढ़ी है। 

बेकाबू कोरोना के चलते पूरे महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है। होटल, रेस्टोरेंट और थियेटर बंद रहेंगे। वीकेंड में संपूर्ण लॉकडाउन, मॉल, मल्टीप्लेक्स और होटल से जुड़े शेयरों पर दबाव बढ़ सकता है। 

शुक्रवार को गुड फ्राइडे की वजह से शेयर बाजार में सभी तरह के कारोबार बंद थे। इसके पहले गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी रही। नए वित्त वर्ष 2021-22 के पहले दिन ही जोरदार लिवाली से घरेलू शेयर बाजार  गुलजार हो गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 521 अंकों की तेजी रही और यह 50,029।83 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 177 अंक मजबूत होकर 14850 के पार 14867 के स्तर पर बंद हुआ।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER