देश / कोरोना वैक्सीन को लेकर निर्मला सीतारमण ने दी ये बड़ी जानकारी, जानिए क्या कहा?

Zoom News : Oct 22, 2020, 12:08 PM
Bihar Assembly Elections: भारत कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसमें सबसे पहले वादा कोरोना वैक्सीन को लेकर किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जैसे ही कोरोना वैक्सीन बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए उपलब्ध होगा, बिहार के प्रत्येक व्यक्ति को मुफ्त टीकाकरण मिलेगा। यह हमारे चुनाव घोषणापत्र में उल्लिखित पहला वादा है।

वित्त मंत्री ने निर्मला सीतरमण ने वैक्सीन डेवलपमेंट की जानकारी देते हुए कहा कि देश में तीन वैक्सीन ट्रायल में हैं, जो अपने अंतिम चरण में हैं और उत्पादन के कगार पर आ गए हैं। अगर इस क्षेत्र से जुड़े लोग उत्पादन की अनुमति दे देते हैं तो हम बड़े पैमाने पर इसके उत्पादन के लिए तैयार बैठे हैं। 

वित्त मंत्री ने कहा कि भारत में उस पैमाने पर उत्पादन होगा कि हम आज जो बिहार के हर नागरिक के लिए मुफ्त में टीकाकरण का वादा किए हैं, उसे पूरा करेंगे। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER