Bihar Elections Result / चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया, PM मोदी को लेकर कही ये बात

Zoom News : Nov 11, 2020, 09:02 PM
Bihar Elections Result: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव नतीजों पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जनता मालिक है। उन्होंने NDA को जो बहुमत प्रदान किया, उसके लिए जनता-जनार्दन को नमन है। नीतीश कुमार ने कहा, ''मैं पीएम मोदी को उनसे मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूं।''

विधानसभा चुनाव में बेहद रोमांचक मुकाबले में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले NDA ने 243 सीटों में से 125 सीटों पर जीत का परचम लहरा कर बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल किया है। महागठबंधन के खाते में 110 सीटें आई है।

बीजेपी को 74 और जेडीयू को 43 सीटें मिली है। इसके अलावा सत्तारूढ़ गठबंधन साझीदारों में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को चार और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को चार सीटें मिली है।

वहीं, विपक्षी महागठबंधन में आरजेडी को 75, कांग्रेस को 19, भाकपा माले को 12, भाकपा और माकपा को दो-दो सीटों पर जीत मिली।

इस चुनाव में वामदलों और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन(एआईएमआईएम) को सबसे अधिक फायदा हुआ है। उन्हें पांच सीटें मिली है।

एनडीए से अलग होकर अकेले चुनाव मैदान में उतरी चिराग पसवान की लोक जनशक्ति पार्टी एक सीट पर ही जीत हासिल कर सकी। बीएसपी और अन्य ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER