Amazon India / अब हवा में उड़ान भरेगी अमेजन इंडिया, बनी देश की पहली E-Commerce कंपनी

Zoom News : Jan 23, 2023, 06:04 PM
Amazon India: एक तरफ अमेजन अपने यहां से वर्कफोर्स कम कर रहा है तो दूसरी तरफ कंपनी का विस्तार करने में लगा हुआ है। अमेजन इंडिया ने अपनी नई एयर सर्विस की आज शुरुआत की है। यह हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुरु हुआ है। 

मौके पर तेलंगाना के उद्योग मंत्री रहे मौजूद

अमेजन इंडिया ने अपने परिवहन नेटवर्क को और मजबूत करने तथा ग्राहकों तक डिलिवरी में तेजी लाने के उद्देश्य से सोमवार को देश में अमेजन एयर की शुरुआत की। तेलंगाना के उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने अमेजन के वरिष्ठ अधिकरियों की मौजूदगी में हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुरू हुई। 

अमेजन ने दी जानकारी

अमेजन ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि वह भारत की ऐसी पहली ई-वाणिज्य कंपनी है जिसने हवाई मार्ग से माल ढुलाई के लिये अलग से नेटवर्क शुरू किया है। अमेजन में उपाध्यक्ष (ग्राहक संतुष्टि) अखिल सक्सेना ने कहा कि अभी दो विमानों का परिचालन किया जा रहा है। तीसरे पक्ष की कंपनी क्विकजेट से हमने विमान पट्टे पर लिया है। कंपनी विमान का परिचालन और देखरेख हमारे लिए करेगी।

किराया 1705/- से शुरू

अगर आप भी 2023 में परिवार के साथ छुट्टियां मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। स्टार अलायंस की सदस्य और टाटा ग्रुप की एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया ने भारत के 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में घरेलू नेटवर्क पर अपनी उड़ान टिकटों पर छूट सहित ऑफर लॉन्च किया है। इसके तहत कंपनी मात्र 1705 रुपये की शुरुआती कीमत पर हवाई सफर ऑफर कर रही है। आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में। 

आज है आखिरी दिन

ऑफर, शनिवार 21 जनवरी से शुरू हो रहा है, और 23 जनवरी तक वैध होगा और एयरलाइन के अधिकृत ट्रैवल एजेंटों सहित सभी एयर इंडिया बुकिंग प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ये रियायती टिकट इकोनॉमी क्लास में उपलब्ध होंगे और 1 फरवरी से 30 सितंबर 2023 तक भारत में घरेलू नेटवर्क पर यात्रा के लिए लागू होंगे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER