Board exams / अब इस माह में कराने की तैयारी,9 मार्च से नहीं होगी बोर्ड परीक्षाएं

Zoom News : Jan 30, 2021, 10:40 AM
झारखंड में 9 मार्च से होने वाली इंटरमीडिएट और मैट्रिक की परीक्षाएं टाल दी गई है. अब ये परीक्षाएं अप्रैल के अंतिम सप्ताह से शुरू होने की संभावना है. परीक्षा की नई तारीखों को लेकर झारखंड अकादमिक काउंसिल (JAC) जैक की एक अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें नई तारीखों पर निर्णय होगा.


अप्रैल मई तक हो सकती हैं परीक्षाएं:

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल-मई तक कराई जा सकती हैं .अप्रैल, मई में होने वाली मैट्रिक, इंटर की परीक्षाएं एक ही साथ होंगी. पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षाएं होगी, वहीं दूसरी पाली में इंटर की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.


बढेंगे परीक्षा केंद्र:

कोरोना संक्रमण के कारण झारखंड अकादमिक काउंसलिंग इस बार परीक्षा केन्द्रों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी करने जा रहा है. सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान में रखने के उद्देश्य से एक बेंच पर एक ही स्टूडेंट परीक्षा देंगे. मैट्रिक, इंटर का रिजल्ट जुलाई में घोषित किए जाएंगे. जैक अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने परीक्षा तिथि बढ़ाने के पीछे संक्षिप्त पाठ्यक्रम को पूरा होने में समय लगना बताया. इस संबंध में पूर्व में शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश भी जारी किए गए हैं.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER