मोबाइल-टेक / OnePlus 8 Pro का X-Ray कैमरा बैन, जुगाड़ से अब भी इस्तेमाल कर रहे हैं यूज़र्स

Zoom News : Jul 19, 2020, 02:46 PM
OnePlus 8 Pro अपने कलर फिल्टर कैमरे (color filter) के चलते लॉन्च के बाद से ही विवादों में घिरा है. पहले इसका ऑक्जिलरी कलर फिल्टर (auxiliary color filter) कैमरे को लेकर चर्चा चली, जिसका फोन में कोई काम नहीं था. फिर उसके बाद फोन के कलर फिल्टर कैमरे को लेकर चौकाने वाली बात सामने आई. पता चला कि कलर फिल्टर कैमरे में दिए गए फोटोक्रोम मोड के ज़रिए पतली प्लास्टिक और महीन कपड़ों के आरपार देखा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर प्राइवेसी को लेकर खड़े हुए सवाल के बाद कंपनी ने अगले अपडेट में इसे डिसेबल कर दिया. अपडेट के बाद मौजूदा फिल्टर के साथ फोटो क्लिक की जा सकती है, लेकिन पहले की तरह आरपार नहीं देखा जा सकता. लेकिन कई यूज़र्स फोन के इस 5 मेगापिक्सल फिल्टर लेंस का इस्तेमाल अभी भी कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने खास जुगाड़ निकाला है.

XDA पर छपी एक रिपोर्ट से पता चला है कि ADB और Factory Mode ऐप की मदद से इसे इस्तेमाल किया जा सकता है. असली कलर फिल्टर कैमरा इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को ADB की मदद से फैक्टरी मोड ऐप ओपन करना होता है.

इसके बाद पहले की तरह इसका 'X-Ray विजन' फीचर इस्तेमाल किया जा सकता है. चौकाने वाली बात ये है कि कई यूज़र्स इस तरीके का इस्तेमाल करके सोशल मीडिया पर फोटोज़ शेयर कर रहे हैं.

कैसे मिलेगा पुराना फीचर?

XDA की रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए यूज़र्स को सबसे पहले अपने डिवाइस में USB debugging ऑन करना होगा.
इसके बाद अपना फोन PC से कनेक्ट करना होगा. इसके बाद ADB devices टाइप करना होगा, जिसके बाद आपको आपको लिस्ट में वनप्लस डिवाइस दिखेगा.

नोट: ध्यान रहे इसके लिए PC में ADB Tools इंस्टॉल होने चाहिए.


इसके बाद adb shell टाइप करके एंटर करें और अब am start –n com.oneplus.factorymode/.camera.manualtest.CameraManualTest लिखकर इंटर कर दें.

अब फोन में फैक्टरी मोड ऐप खुल जाएगा और कैमरा फिल्टर सेलेक्ट करने पर पहले जैसे फीचर्स मिल जाएंगे.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER