मोबाइल-टेक / भारत में लॉन्च हुई OnePlus 9 Series, जानें कीमत

Zoom News : Mar 24, 2021, 12:31 PM
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार OnePlus 9 सीरीज ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दी गई है. कंपनी ने अपने लाइव इवेंट में इस सीरीज के तहत OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R बाजार में उतारा है. इन स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी ने अपनी पहली OnePlus Watch को भी पेश किया है. ये वॉच OnePlus TV के साथ भी कनेक्ट की जा सकती है, जिससे टीवी को कंट्रोल किया जा सकता है.

OnePlus 9 के स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 9 में 6.55 इंच फुल एचडी+ Fluid AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. ये फोन 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ बाजार में लॉन्च किया गया है. OnePlus 9 के 8GB+ 128GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है. जबकि इसके 12GB+ 256 GB वाले वेरिएंट की प्राइस 54,999 रुपये तय की गई है.

OnePlus 9R के स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 9R में 6.55 इंच की फुल एचडी+ Fluid AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है. फोन Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है. इसे 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया है. इसके 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये तय की गई है. वहीं इसके 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 43,999 चुकाने होंगे.

OnePlus 9 Pro के स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 9 Pro में 6.7 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1440x3216 पिक्सल है. इस फोन पंच-होल डिजाइन में पतले बेजल दिए गए हैं. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Oxygen OS 11 पर काम करता है. ये फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. ये फोन Carbon Black और Lake Blue कलर ऑप्शन में अवेलेबल है.

कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी की बात करें तो OnePlus 9 Pro में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का डिस्टॉर्शन फ्री अल्ट्रा-वाइड लेंस, 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

बैटरी और कीमत
पावर के लिए वनप्लस 9 प्रो में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65 Wrap Charging सपोर्ट के साथ आती है. इसमें बायॉमेट्रिक सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. ये फोन Winter Mist, Astral Black और Arctic Sky कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है. OnePlus 9 Pro के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है. वहीं इसके 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की प्राइस 69,999 रुपये रखी गई है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER