मोबाइल-टेक / OnePlus जल्द लॉन्च करेगा सस्ता 5G स्मार्टफोन

Zoom News : Feb 03, 2021, 11:42 AM
OnePlus अपनी अफोर्डेबल स्मार्टफोन सीरीज Nord का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। OnePlus का यह अपकमिंग फोन OnePlus Nord N1 5G हो सकता है। माना जा रहा है कि यह फोन कंपनी के पिछले साल लॉन्च किए गए OnePlus Nord N10 5G का सक्सेसर होगा। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने पिछले साल Nord N10 5G को किफायती कीमत में लॉन्च किया था। फिलहाल OnePlus Nord N1 5G की स्पेसिफिकेशन्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन माना जा रहा है कि यह बजट रेंज का स्मार्टफोन होगा।

कब होगा लॉन्च?

वनप्लस ने पिछले साल अक्टूबर में यूरोपियन मार्केट में दो अफोर्डेबल स्मार्टफोन OnePlus Nord N10 5G और OnePlus Nord N100 लॉन्च किए थे। टिपस्टर Max Jambor ने वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर जानकारी दी है कि कंपनी OnePlus Nord N10 5G स्मार्टफोन के सक्सेसर फोन OnePlus Nord N1 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स फिलहाल सामने नहीं है लेकिन इसके नाम से मालूम होता है कि यह फोन 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। टिपस्टर ने OnePlus Nord N1 5G के लॉन्च को लेकर दावा किया है कि यह फोन OnePlus Nord N10 5G की तरह अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Nord N10 5G के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करें तो इस फोन में 6.49-इंच full-HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Snapdragon 690 5G SoC के साथ पेश किया गया है। वनप्लस ने इस फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा (64MP+8MP+2MP+2MP) सेटअप दिया है। इस फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा सेंसर दिया है।

OnePlus Nord N10 5G स्मार्टफोन को यूएस और यूरोपियन मार्केट में 4,300mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है। वनप्लस ने OnePlus Nord N10 5G और OnePlus Nord N100 दोनों ही स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च नहीं किया है।

OnePlus 9-सीरीज मार्च में होगी रिलीज

OnePlus फिलहाल अपने 9-सीरीज के स्मार्टफोन OnePlus 9, OnePlus 9 Pro, और बजट फ्रेंडली OnePlus 9E या OnePlus 9 Lite पर काम कर रही है। वनप्लस की लॉन्च टाइमलाइन के मुताबिक ये स्मार्टफोन मार्च महीने में लॉन्च किये जा सकते हैं। लीक रिपोर्टस की माने तो OnePlus 9 स्ममार्टफोन में 6.54 या 6.34 इंच की डिस्प्ले Fluid AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। वनप्लस के ये स्मार्टफोन Snapdragon 888 SoC और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किए जा सकते हैं। वनप्लस के ये स्मार्टफोन 4,500mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER