देश / कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए राज्यों व यूटी को भेजे ₹1,827.80 करोड़: मनसुख मांडविया

Zoom News : Jul 31, 2021, 05:32 PM
नई दिल्ली: केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी से लड़ने के लिए और देश को सशक्‍त बनाने के लिए तय ‘इमरजेंसी कोविड रिस्पॉन्स पैकेज’ की कुल राशि का 15 फीसदी राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेज दिया गया है. केंद्र सरकार ने 1827.80 करोड़ रुपये भेजा है जो देशभर में हेल्‍थ इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के विकास में सहायक सिद्ध होगा.

अभी कुछ दिन पहले ही केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद देश के नए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ऐलान किया था कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 23,123 करोड़ रुपये का इमरजेंसी रिस्पॉन्स पैकेज मंजूर किया गया है. उन्‍होंने कहा था कि इस पैकेज में 15,000 करोड़ रुपये केंद्र और 8000 करोड़ रुपये राज्य आवंटित करेंगे. इस पैकेज से देश के 736 जिलों में पीडियाट्रिक्स डिपार्टमेंट सेटअप बनेगा और 20,000 आईसीयू बेड तैयार किए जाएंगे. वहीं कोरोना की तीसरी लहर का देखते हुए बच्‍चों के लिए भी विशेष व्‍यवस्‍था की जाएगी. इससे दवाओं का बफर स्‍टॉक भी तैयार होगा.

भारत में कोरोना के 41,649 नए केस, 593 मरीजों की मौत

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 41,649 नए मामले सामने आने से शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,16,13,993 हो गयी जबकि 593 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,23,810 पर पहुंच गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार चौथे दिन वृद्धि हुई है. इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 4,08,920 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.29 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.37 प्रतिशत है.

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों में 3,765 की वृद्धि हुई है. दैनिक संक्रमण दर 2.34 प्रतिशत दर्ज की गयी. साप्ताहिक संक्रमण दर 2.42 प्रतिशत दर्ज की गयी. मंत्रालय ने बताया कि इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,07,81,263 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है. देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 46.15 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी है.

पिछले साल अगस्‍त में चरम पर था कोरोना

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

आंकड़ों के मुताबिक, इस महामारी से जिन 593 और लोगों ने जान गंवाई है उनमें से 231 की मौत महाराष्ट्र और 116 की केरल में हुई. अभी तक कोविड-19 से देश में 4,23,810 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 1,32,566 की महाराष्ट्र, 36,525 की कर्नाटक, 34,050 की तमिलनाडु, 25,052 की दिल्ली, 22,756 की उत्तर प्रदेश, 18,128 की पश्चिम बंगाल और 16,292 लोगों की मौत पंजाब में हुई.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER