- भारत,
- 16-Jun-2025 10:05 AM IST
Israel-Iran War: पाकिस्तान एक बार फिर अपने पुराने रवैये पर उतर आया है—ना खुद शांति से रह सकता है, ना दुनिया को चैन से देखने देता है। भारत से हालिया पराजय के कुछ ही दिन बीते हैं और अब पाकिस्तान ने ईरान-इजराइल युद्ध में अपनी टांग अड़ाने की तैयारी कर ली है। खबरें हैं कि पाकिस्तान ने इजराइल को परमाणु हमले की अप्रत्यक्ष धमकी दी है, वो भी ईरान के जरिए।
ईरानी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य मोहसेन रेजाई ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने ईरान से कहा है कि अगर इजराइल तेहरान पर परमाणु बम गिराता है, तो पाकिस्तान इजराइल पर परमाणु हमला करेगा। यह बयान उस वक्त आया है जब मध्य पूर्व में हालात बेहद नाजुक हैं और जंग का खतरा मंडरा रहा है।
पाकिस्तान और परमाणु हथियार: आंकड़ों की चिंता
पाकिस्तान की परमाणु ताकत कोई रहस्य नहीं है। 2023 तक उसके पास करीब 170 परमाणु हथियार थे और अनुमान है कि 2025 तक यह संख्या 200 से 250 के बीच हो सकती है। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) और फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स (FAS) जैसे प्रतिष्ठित स्रोत इस बात की पुष्टि करते हैं।
दूसरी ओर, इजराइल की परमाणु नीति ‘परमाणु अस्पष्टता’ पर आधारित है। हालांकि, अनुमान है कि उसके पास 90 से 300 परमाणु हथियार हो सकते हैं। दोनों देशों ने परमाणु अप्रसार संधि (NPT) पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं, जिससे इनकी वास्तविक संख्या रहस्य बनी हुई है।
भारत से शिकस्त भूल नहीं पाया पाकिस्तान
भारत से पिछली मार अभी पाकिस्तान भूला नहीं है। पहलगाम हमले के जवाब में जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, तो पाकिस्तान को करारा झटका लगा था। चार दिन तक चली इस जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों और शहरों को निशाना बनाया था। उस हार की टीस अभी बाकी है और शायद उसी कुंठा में पाकिस्तान अब खुद को एक क्षेत्रीय शक्ति साबित करने के लिए ईरान का हिमायती बनने की कोशिश कर रहा है।