World Cup 2023 / वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान को मिला वीजा, इस दिन पहुंचेगी भारत

Zoom News : Sep 25, 2023, 09:58 PM
World Cup 2023: भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज़ होने ही वाला है और 5 अक्टूबर को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाना है. इस बीच पाकिस्तान टीम को भारत आने की मंजूरी मिल गई है और आईसीसी ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत सरकार ने पाकिस्तानी स्क्वॉड को वीज़ा दे दिया है. ये खबर तब आई है जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को ही आईसीसी के सामने वीजा ना मिलने पर नाराजगी व्यक्त की थी.

दरअसल, पाकिस्तान को 29 सितंबर को अपना पहला वार्म अप मैच खेलना है, उससे पहले 27 सितंबर को टीम को हैदराबाद पहुंचना है. लेकिन अभी तक पाकिस्तानी टीम और उनके सपोर्ट स्टाफ को वीज़ा नहीं मिल सका था. हालांकि सोमवार देर शाम को वीज़ा को मंजूरी दी गई. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता उमर फारूक के मुताबिक, बोर्ड ने आईसीसी को चिट्ठी लिखी है और वर्ल्ड कप के लिए वीज़ा मिलने में आ रही दिक्कतों को लेकर चिंता जाहिर की है.

पीसीबी ने बयान में कहा है कि ये बेहद दुख की बात है कि पाकिस्तानी टीम को इन मुश्किलों से होकर गुजरना पड़ रहा है, वो भी तब जब सबसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए जाना हो. पीसीबी ने कहा कि हमें वार्म अप मैच से पहले अपने प्लान में पूरा बदलाव करना पड़ा है, क्योंकि खिलाड़ियों को अभी तक भारत जाने की अनुमति ही नहीं मिली है.

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पहले दुबई में कुछ दिन रुकना था और उसके बाद भारत के लिए रवाना होना था. लेकिन भारत से वीज़ा नहीं मिलने की वजह से पाकिस्तान को अपना टीम बॉन्डिंग का प्लान रद्द करना पड़ा और दोबारा पूरा प्लान करना पड़ा. पाकिस्तान को अपने दो वार्म अप मैच और दो शुरुआती लीग मुकाबले हैदराबाद में ही खेलने हैं, ऐसे में अब टीम सीधा यहां पर ही आएगी.

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का शेड्यूल:

  • 29 सितंबर बनाम न्यूजीलैंड (वार्म अप मैच)
  • 3 अक्टूबर बनाम ऑस्ट्रेलिया (वार्म अप मैच)
  • 6 अक्टूबर बनाम नीदरलैंड्स
  • 10 अक्टूबर बनाम श्रीलंका
  • 14 अक्टूबर बनाम भारत
  • 20 अक्टूबर बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • 23 अक्टूबर बनाम अफगानिस्तान
  • 27 अक्टूबर बनाम साउथ अफ्रीका
  • 31 अक्टूबर बनाम बांग्लादेश

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER