IND vs ENG / पंत ने तोड़ा विवियन रिचर्ड्स का ऑल टाइम रिकॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ सभी को छोड़ा पीछे

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 74 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इसी के साथ वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा 36 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने टॉम ब्लंडल का रिकॉर्ड तोड़ 417 रन बनाकर नया कीर्तिमान भी रचा।

IND vs ENG: ऋषभ पंत विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में भी वनडे फॉर्मेट की तरह बल्लेबाजी करते हैं। अब इंग्लैंड दौरे पर भी जारी टेस्ट सीरीज में उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। जब तक पंत क्रीज पर मौजूद होते हैं, तब तक फैंस में एक अलग ही उत्साह नजर आता है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 74 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 8 चौके और दो छक्के लगाए हैं।

विवियन रिचर्ड्स को छोड़ा पीछे

पारी में दो छक्के लगाते ही ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और उन्होंने नंबर-1 सिंहासन हासिल कर लिया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में अब तक 36 छक्के लगा चुके हैं। उन्होंने दिग्गज विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। रिचर्ड्स ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 34 छक्के लगाए थे।

इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर

ऋषभ पंत अब इंग्लैंड की धरती पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के टॉम ब्लंडल का ऑल टाइम रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अभी तक कुल 416 रन बनाए हैं। ब्लंडल ने इंग्लैंड की धरती विकेटकीपर के तौर पर साल 2022 की टेस्ट सीरीज में 383 रन बनाए थे।

इंग्लैंड की धरती पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी विकेटकीपर:

  • ऋषभ पंत-417 रन, साल 2025

  • टॉम ब्लंडल-383 रन, साल 2022

  • वेन फिलिप्स-350 रन, साल 1985

केएल राहुल का शतक

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय टीम की तरफ से ऋषभ पंत और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की। राहुल ने जहां शतक लगाया और 100 रन बनाकर आउट हुए। वहीं पंत ने 74 रनों का योगदान दिया। करुण नायर 40 रन बनाकर आउट हुए थे।