बिहार / लॉकडाउन के उल्लंघन के लिए पप्पू यादव गिरफ्तार; कहा- बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा!

बिहार में सरकारी पैसे से खरीदी गईं ऐम्बुलेंस बिना इस्तेमाल खड़ी होने का दावा करने वाले जेएपी प्रमुख पप्पू यादव को पटना में पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन के लिए गिरफ्तार किया है। बकौल पुलिस, पप्पू बिना परमिट एक वाहन में घूम रहे थे। पप्पू ने कहा, "दे दो फांसी या भेज दो जेल...लोगों को बचाऊंगा...बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा!"

पटना: बिहार के पूर्व सांसद और जाप प्रमुख पप्पू यादव को मंगलवार सुबह पटना में मंदिरी स्थित उनके आवास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पप्पू यादव सुबह के समय पीएमसीएच के कोविड वार्ड में गए थे। उन्हें फिलहाल गांधी मैदान थाने पर रखा गया है। 

पप्पू यादव की गिरफ्तारी की खबर सुनकर उनके आवास पर समर्थकों की भीड़ जमा होने लगी। बीते सोमवार को भी पप्पू यादव पीएमसीएच गए थे। पुलिस के मुताबिक उन पर बगैर अनुमति के घूमने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है।