PM Modi Diwali Speech / पीएम मोदी ने INS विक्रांत पर नौसैनिकों संग मनाई दिवाली, पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में INS विक्रांत पर नौसैनिकों के साथ दिवाली मनाई। उन्होंने पाकिस्तान को संदेश देते हुए कहा कि तीनों सेनाओं के असाधारण समन्वय ने उसे रिकॉर्ड समय में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। पीएम ने भारत की आत्मनिर्भरता और माओवादी हिंसा में कमी पर भी जोर दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 की दिवाली गोवा में नौसैनिकों के साथ मनाई, इसे अपने लिए सौभाग्य बताया। उन्होंने गोवा नेवल बेस पर नेवी के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके एक ओर समंदर है और दूसरी ओर वीर सिपाहियों का अथाह सामर्थ्य। INS विक्रांत पर बिताई रात को उन्होंने अविस्मरणीय बताया और जवानों के जज्बे की सराहना की। उन्होंने कहा कि जहाज लोहे की होती है, लेकिन जब। आप उसमें सवार होते हैं तो वो जांबाज बन जाती है।

पाकिस्तान को कड़ा संदेश

INS विक्रांत से पीएम मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया और उन्होंने कहा कि हमारी तीनों सेनाओं के बीच असाधारण समन्वय ने पाकिस्तान को रिकॉर्ड समय में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने सशस्त्र बलों के बहादुर जवानों को सलाम किया और कहा कि जब खतरा वास्तविक। हो, तो लाभ उन्हीं को मिलता है जो अपनी ताकत पर डटे रहकर लड़ सकते हैं। उन्होंने 'विक्रांत' नाम का जिक्र करते हुए कहा कि इसने अपने नाम से ही पूरे पाकिस्तान की नींद उड़ा दी थी और यह आत्मनिर्भर भारत का बहुत बड़ा प्रतीक है।

बढ़ती सैन्य क्षमता और आत्मनिर्भरता

पीएम मोदी ने भारत की बढ़ती सैन्य क्षमताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि औसतन हर 40 दिन में एक नया स्वदेशी युद्धपोत या पनडुब्बी नेवी में शामिल की जा रही है। ब्रह्मोस और आकाश जैसी मिसाइलों ने ऑपरेशन सिंदूर में भी अपनी क्षमता साबित की है। पिछले 1 दशक में डिफेंस एक्सपोर्ट 30 गुना से अधिक बढ़ गया है, जिसमें डिफेंस स्टार्टअप और स्वदेशी इकाइयों की बड़ी भूमिका है।

माओवादी आतंक पर लगाम

प्रधानमंत्री ने देश में माओवादी आतंक में आई कमी को एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश के करीब 125 जिले माओवादी हिंसा की चपेट में थे, जो अब घटकर केवल 11 रह गए हैं, जिनमें से केवल 3 में ही प्रभाव नजर आ रहा है। 100 से ज्यादा जिले अब माओवादी आतंक से मुक्त होकर पहली बार खुली हवा में सांस ले रहे हैं, शानदार दीवाली इस बार मना रहे हैं।