दुनिया / जापान के PM ने 1 ही भाषण को 2 जगह पढ़ा, भड़क गए इन शहरों के लोग

Zee News : Aug 13, 2020, 06:41 AM
टोक्‍यो: जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर आरोप लगा है कि हीरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु हमले की वर्षगांठ से जुड़े दो आयोजनों में उन्होंने एक जैसा भाषण दिया है। जापान के प्रमुख अखबार मैनिची शिम्बून के मुताबिक, एक प्लेगरिज्म डिटेक्शन एप (साहित्य चोरी पकड़ने की एप्लीकेशन) के जरिए पता चला है कि शिंजो आबे ने रविवार को नासागाकी में जो भाषण दिया था, उसमें तीन दिन पहले हीरोशिमा में दिए हुए भाषण से 93 फीसदी हिस्सा लिया गया था।

गार्जियन के मुताबिक, शिंजो आबे की ऑफीशियल वेबसाइट पर उनके भाषणों के अंग्रेजी संस्करणों में भी बड़े स्तर की ये नकल साफ पता चलती है। शुरूआती पैरा में उन्होंने हर शहर के नाम का उल्लेख किया और कहा कि, ‘’मैं बड़ी संख्या में परमाणु बम पीड़ितों की आत्माओं के प्रति अपनी गंभीर संवेदना व्यक्त करता हूं, मुझे उन लोगों के प्रति भी गहरी सुहानुभूति है जो परमाणु बम के दुष्प्रभावों को आज तक झेल रहे हैं’’, समारोहों के शीर्षकों से लेकर वाक्यों के शब्द तक मेल खाते हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER