एंटरटेनमेंट / पूनम पांडे ने कर ली ब्वॉयफ्रेंड से सगाई, सामने आई इंगेजमेंट की PHOTO

पूनम पांडे ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे के साथ सगाई कर ली है। सैम ने सोशल मीडिया पर इंगेजमेंट रिंग पहने पूनम के साथ एक फोटो शेयर की है। खुद पूनम पांडे ने इस पर रिएक्शन देते हुए इंगेजमेंट की खबर को सच बताया है। इससे पहले सैम ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों अपनी रिंग्स दिखाते नजर आए थे। सैम ने लिखा था- आख‍िरकार हमने ये कर लिया। इसपर पूनम ने भी रिएक्ट करते हुए कहा था, बेस्ट फीलिंग।

मुंबई। पूनम पांडे ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे के साथ सगाई कर ली है। सैम ने सोशल मीडिया पर इंगेजमेंट रिंग पहने पूनम के साथ एक फोटो शेयर की है। खुद पूनम पांडे ने इस पर रिएक्शन देते हुए इंगेजमेंट की खबर को सच बताया है। इससे पहले सैम ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों अपनी रिंग्स दिखाते नजर आए थे। सैम ने लिखा था- आख‍िरकार हमने ये कर लिया। इसपर पूनम ने भी रिएक्ट करते हुए कहा था, बेस्ट फीलिंग।

फोटो देख लोग पूनम पांडे और सैम को बधाइयां दे रहे हैं। लोग इनकी खुशहाल जिंदगी के लिए भी प्रार्थना कर रहे हैं। बता दें कि मई में सैम और पूनम पर लॉकडाउन नियमों को तोड़ने के आरोप में मुंबई पुलिस ने चार्ज लगाया था। दोनों लॉकडाउन होने के बावजूद ड्राइव पर निकले थे। 

View this post on Instagram

We finally did it!

A post shared by Sam Bombay (@sambombay) on

बता दें कि पूनम पांडे ने 2013 में फिल्म 'नशा' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने एक टीचर का रोल निभाया था, जो अपने ही स्टूडेंट को दिल दे बैठती है। पूनम ने हिंदी के अलावा तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। गोविंदा की फिल्म 'आ गया हीरो' के एक गाने में पूनम पांडे ने स्पेशल अपीयरेंस दी थी।