IPL 2021 Live / पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को चार रनों से हराया

Zoom News : Apr 13, 2021, 12:07 AM

पंजाब किंग्स ने IPL 2021 के पांचवें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 4 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 221 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन ही बना सकी। बतौर कप्तान सैमसन ने अपने पहले ही मैच में शतक जड़ा। ऐसा करने वाले वे IPL के पहले खिलाड़ी बने। यह IPL में सैमसन की तीसरी सेंचुरी रही। उन्होंने शतक के मामले में एबी डिविलियर्स की बराबरी भी की।


हालांकि, सैमसन का शतक बेकार गया। आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने 20वें ओवर में बॉलिंग की। पहले 3 गेंद पर सिर्फ 2 रन आए। इसके बाद चौथी गेंद पर सैमसन ने छक्का जड़ा। पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं बना। अंतिम बॉल पर राजस्थान को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे। सैमसन ने शॉट तो लगाया, पर वह बाउंड्री लाइन पर खड़े दीपक हूडा के हाथों में गई। सैमसन 63 गेंदों पर 119 रन बनाकर आउट हुए।

रियान पराग और शिवम दुबे ने आक्रमक पारी खेली
रियान पराग 11 बॉल पर 25 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने सैमसन के साथ 5वें विकेट के लिए 23 बॉल पर 52 रन की पार्टनरशिप की। वहीं, शिवम दुबे 15 बॉल पर 23 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अर्शदीप सिंह ने दीपक हूडा के हाथों कैच कराया। दुबे ने सैमसन के साथ चौथे विकेट के लिए 33 बॉल पर 53 रन की पार्टनरशिप की।

मोहम्मद शमी ने राजस्थान को पहला झटका दिया
मोहम्मद शमी ने राजस्थान रॉयल्स को शून्य पर पहला झटका दिया। ओपनिंग करने आए बेन स्टोक्स बिना खाता खोले आउट हुए। शमी ने अपनी ही बॉल पर उनका कैच लिया। इसके बाद 25 रन के स्कोर पर टीम का दूसरा विकेट गिरा। तेज गेंदबाज अर्शदीप ने अपनी ही बॉल पर मनन वोहरा का कैच लपका। वोहरा 8 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए। जोस बटलर 13 बॉल पर 25 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जे रिचर्ड्सन ने क्लीन बोल्ड किया।

पंजाब टीम ने 3 कैच छोड़े, सैमसन को 2 जीवनदान
राजस्थान की पारी के दौरान दूसरे ओवर में जे रिचर्ड्सन बॉलिंग कर रहे थे। इस ओवर की आखिरी गेंद पर वोहरा ने ऊंचा शॉट लगाया। थर्ड मैन पर खड़े मुरुगन अश्विन ने उनका आसान सा कैच छोड़ दिया। इस वक्त 10 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे। चौथे ओवर की चौथी बॉल पर सैमसन को जीवनदान मिला। विकेट के पीछे राहुल ने कैच छोड़ा। ओवर अर्शदीप का था। इस समय सैमसन 12 रन बनाकर खेल रहे थे।

9वें ओवर में राइली मेरिडिथ की बॉल पर संजू सैमसन ने शॉट लगाया। शाहरुख खान और मयंक अग्रवाल बॉल को जज नहीं कर पाए। गेंद दोनों के बीच में गिर गई। इस तरह पंजाब टीम ने मैच में तीसरा कैच ड्रॉप किया। इस वक्त 35 रन पर बैटिंग कर रहे थे।

लोकेश राहुल ने शेन वॉटसन का रिकॉर्ड तोड़ा

कप्तान लोकेश राहुल ने IPL में अपनी 22वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने 50 बॉल पर 91 रन की पारी खेली। राहुल को चेतन सकारिया ने राहुल तेवतिया के हाथों कैच कराया। तेवतिया ने बाउंड्री पर उनका शानदार कैच लपका। राहुल ने सबसे ज्यादा अर्धशतक के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन को पीछे छोड़ दिया। वॉटसन ने 145 मैच में 21 फिफ्टी के साथ 3874 रन बनाए थे। उन्होंने पिछले सीजन के बाद ही IPL से संन्यास ले लिया था।


राहुल की IPL में 22वीं और हूडा की तीसरी फिफ्टी

  • पंजाब टीम के लिए मयंक अग्रवाल और कप्तान लोकेश राहुल ओपनिंग करने उतरे। 22 रन के स्कोर पर पंजाब का पहला विकेट गिरा। ओपनर मयंक अग्रवाल 9 बॉल पर 14 रन बनाकर आउट हुए। IPL में डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने विकेटकीपर सैमसन के हाथों कैच आउट कराया।
  • इसके बाद क्रिस गेल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। आते ही उन्होंने कुछ आक्रमक शॉट्स लगाए। गेल 28 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रियान पराग ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया। गेल ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। गेल ने राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 45 गेंदों पर 67 रन की पार्टनरशिप की।
  • 89 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद हूडा और राहुल ने पंजाब की पारी को संभाला। इस दौरान राहुल ने 22वीं फिफ्टी पूरी की। वहीं, हूडा ने 20 बॉल पर ही अर्धशतक जड़ा। वे 64 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 6 छक्के लगाए।


राजस्थान रॉयल्स ने मैच में 3 कैच ड्रॉप किए
पंजाब की पारी के 7वें ओवर में लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की तीसरी बॉल पर राहुल ने लंबा शॉट खेला। बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे स्टोक्स ने उनका कैच छोड़ दिया। गेंद स्टोक्स के हाथ से छूटकर बाउंड्री के पार चली गई। इस वक्त राहुल 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

इसके बाद 9वें ओवर में राहुल तेवतिया ने अपनी ही गेंद पर गेल का कैच छोड़ दिया। इस वक्त गेल 33 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। 15वें ओवर में मुस्तफिजुर की बॉल पर दीपक ने ऊंचा शॉट लगाया। जोस बटलर और बेन स्टोक्स इसे जज नहीं कर सके और गेंद दोनों के बीच में गिरी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER