CSK vs PBKS / आखिरी बॉल पर तीन रन बनाकर जीता पंजाब- 200+ डिफेंड करते हुए पहली बार हारी चेन्नई

Zoom News : Apr 30, 2023, 07:48 PM
CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 के 41वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को सांसो थाम देने वाले रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हराया है। चेन्नई की टीम 200 या इससे अधिक का स्कोर डिफेंड करते हुए पहली बार हारी है। यह पंजाब की चेन्नई पर 13वीं जीत है, दोनों के बीच अब तक 28 मैच हुए हैं।चेपक मैदान पर चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 200 रन बनाए। 201 रन का टारगेट पंजाब के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया।

आज सुपर संडे है। दिन का दूसरा मुकाबला मुंबई और राजस्थान के बीच शाम 7:30 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

ऐसे गिरे पंजाब के विकेट...

पहला: 5वें ओवर की दूसरी बॉल पर तुषार देशपांडे ने धवन को पथिराना के हाथों कैच कराया।

दूसरा: नौवें ओवर की तीसरी बॉल पर प्रभसिमरन को धोनी ने जडेजा की बॉल पर स्टंप किया।

तीसरा: 11वें ओवर की दूसरी बॉल पर जडेजा ने अथर्व तायड़े को कॉट एंड बोल्ड किया।

चौथा: 16वें ओवर की पांचवीं बॉल पर तुषार देशपांडे ने लिविंगस्टोन को गायकवाड के हाथों कैच कराया।

पांचवां: पथिराना ने 18वें ओवर की पहली बॉल पर सैम करन को बोल्ड कर दिया।

छठा: 19वें ओवर की चौथी बॉल पर देशपांडे ने जितेश शर्मा को शेख रशीद के हाथों कैच कराया।

पावरप्ले में पंजाब ने गंवाया धवन का विकेट

पावरप्ले में पंजाब ने 62 रन बनाने में एक विकेट गंवा दिया। छठे ओवर की दूसरी बॉल पर धवन 28 रन पर देशपांडे का शिकार बने।

सेंचुरी चूके कॉन्वे, धोनी ने आखिरी दो बॉल पर जड़े दो छक्के

चेपक में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 200 रन बनाए। ओपनर डेवोन कॉन्वे ने 92 रन पारी खेली, जबकि ऋतुराज गायकवाड 31 बॉल पर 37 और शिवम दुबे 17 बॉल में 28 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में धोनी ने लगातार दो छक्के लगाकर स्कोर 200 तक पहुंचाया।

पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह, सिकंदर रजा, राहुल चाहर और सैम करन ने एक-एक विकेट लिया।

कॉन्वे ने जमाया सीजन का 5वां अर्धशतक

डेवेन कॉन्वे ने मौजूदा सीजन में 5वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 30 बॉल में फिफ्टी पूरी की। यह कॉन्वे के IPL करियर का 7वां अर्धशतक है। उन्होंने 52 बॉल पर 176.92 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 92 रनों की पारी खेली। कॉन्वे ने इस पारी में 16 चौके और एक छक्का जमाया।

कॉन्वे-गायकवाड ने दिलाई मजबूत शुरुआत

डेवेन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड ने चेन्नई को मजबूत शुरुआत दिलाई। इन दोनों के बीच 58 बॉल पर 86 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को सिकंदर रजा ने तोड़ा।

पावरप्ले चेन्नई की धमाकेदार शुरुआत

चेन्नई ने धमाकेदार शुरुआत की। डेवेन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड ने मिलकर छह ओवर में 57 रन जोड़े। अहम बात यह कि टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया।

ऐसे गिरे चेन्नई के विकेट...

पहला: 10वें ओवर की चौथी बॉल पर सिकंदर रजा ने ऋतुराज गायकवाड को जितेश शर्मा के हाथों स्टंप कराया।

दूसरा : 14वें ओवर की आखिरी बॉल पर अर्शदीप सिंह ने शिवम दुबे को शाहरुख के हाथों कैच कराया।

तीसरा: 17वें ओवर की पहली बॉल पर राहुल चाहर ने मोइन अली को जितेश शर्मा के हाथों स्टंप कराया।

चौथा: 20वें ओवर की पहली बॉल पर सैम करन ने जडेजा को लिविंगस्टोन के हाथों कैच कराया।

बिना बदलाव के उतरी चेन्नई, पंजाब में एक चेंज

चेन्नई की टीम बिना बदलाव के उतरी है। वहीं, पंजाब ने एक बदलाव किया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11...

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडु, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महीश तीक्षणा।

इम्पैक्ट प्लेयर: राजवर्धन हंगरगेकर, शेख रशीद।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायड़े, सिंकदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, हरप्रीत सिंह भाटिया, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: प्रभसिमरन सिंह, मोहित राठी, ऋषि धवन, मैथ्यू शॉर्ट और हरप्रीत बरार।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER