देश / कोविड-19 क्वारंटीन के मसले का जल्द-से-जल्द समाधान हम दोनों के हित में होगा: यूके से भारत

Zoom News : Sep 21, 2021, 05:00 PM
नई दिल्ली. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन से समक्ष कोविशील्ड को मान्यता न देने का मुद्दा उठाया है. विदेश मंत्री ने कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन की गैर-मान्यता एक भेदभावपूर्ण नीति है. ब्रिटेन ने इसको जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया है. विदेश सचिव ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि  कोविशील्ड की गैर-मान्यता एक भेदभावपूर्ण नीति है और यूके की यात्रा करने वाले हमारे नागरिकों को प्रभावित करती है. विदेश मंत्री ने ब्रिटेन के नए विदेश सचिव के समक्ष इस मुद्दे को मजबूती से उठाया है. उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि कुछ आश्वासन दिए गए हैं कि इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER