India-China / चीन सीमा पर तनातनी के बीच लद्दाख सेक्टर में वायुसेना तैनात कर सकती है राफेल

Live Hindustan : Jul 19, 2020, 09:34 PM
India-China: चीन के साथ सीमा पर तनातनी के बीच भारतीय वायुसेना लद्दाख सेक्टर में नए लड़ाकू विमान राफेल की तैनाती कर सकती है, ताकि सैन्यबलों को मजबूती दिया जा सके। यहां पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच विवाद जारी है और सेनाओं को हटाना एक चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया बनी हुई है। वायुसेना के इस हफ्ते होने जा रहे शीर्ष कमांडरों की बैठक से ठीक पहले पूरे मामले से वाकिफ सूत्र ने यह जानकारी दी।

वायुसेना के विशेष अनुरोध पर फ्रांस भारत को राफेल लड़ाकू विमान की डिलीवरी में तेजी कर रहा है और पहले बैच में 4 भेजने की जगह वे 6 लड़ाकू विमान 27 जुलाई को अंबाला की वायुसेना छावनी में भेज रहा है। एक आधिकारिक सूत्र ने पहचान न बताने की शर्त पर कहा- एयर एंड ग्राउंड क्रूज को पिछले एक साल के दौरान फ्रांस में लड़का विमान और एडवांस वीपन सिस्टम की ट्रेनिंग दी गई है।

उन्होंने बताया, वायुसेना चाहती है कि जल्द से जल्द राफेल को ऑपरेशनाइल स्तर पर लाया जा सके और नए लड़ाकू विमानों को लद्दाख समेत जहां भी आवश्यकता हो उसे तैनात किया जा सके।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER