Train accident / 'रेल हादसा षड्यंत्र'- PM मोदी को 270 पूर्व नौकशाहों और जजों ने लिखा पत्र

Zoom News : Jun 10, 2023, 06:37 PM
Train accident: ओडिशा में 3 जून को हुए ट्रेन हादसे को लेकर देश भर के 270 पूर्व नौकशाहों, जजों और सेना के पूर्व अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर हादसे में षड्यंत्र की आशंका जताई है. पत्र में90 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में भी रेलवे ट्रैक पर देशविरोधी ताकतों की छेड़छाड़ से हुए हादसों का हवाला दिया गया है. पत्र में इन सभी लोगों ने रेलवे ट्रैक के पास अवैध अतिक्रमण सहित रेलवे ट्रैक के किनारे अवैध कब्जा करने वालों को हटाने की मांग की है. पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह और पूर्व डीजीपी एसपी वेद्या ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में सैबोटेज से लेकर हर पहलू पर जांच करने की सलाह दी है.

जानबूझकर की गई तोड़ फोड़ से हो सकता है हादसा- पत्र

प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखने वाले अधिकतर आईएएस आईपीएस अधिकारियों ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए फोर्सेज के प्रॉपर डेप्लॉयमेंट की वकालत की है. साथ ही यह भी कहा है कि सीबीआई की जांच में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. पत्र में कहा गया है कि हादसे का कारण जानबूझकर की गई तोड़ फोड़ और टेरर भी हो सकता है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER