
- भारत,
- 15-Apr-2019 11:40 AM IST
बॉलीवुड डेस्क. राजकुमार राव इन दिनों हर प्रोड्यूसर की पहली पसंद बने हुए हैं। उनके पास ऑलरेडी लाइन्ड अप प्रोजेक्ट्स हैं और इसी बीच सुनने में आ रहा है कि वे जल्द ही धर्मा प्रोड्क्शन के साथ भी कोलैबोरेट करते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो राजकुमार को धर्मा प्रोड्क्शन ने अपने एक अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए साइन किया है। कहा जा रहा है कि यह 2008 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘दोस्ताना’ का सीक्वल ‘दोस्ताना 2’ है। इसमें राजकुमार के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आ सकते हैं। बाकी की कास्ट की डिटेल अभी भले ही सामने नहीं आई है पर इस प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। अगर राजकुमार इस फिल्म के लिए हामी भरते हैं तो धर्मा के साथ यह उनकी पहली फिल्म होगी।