REET / RBSE ने एडमिट कार्ड किए अपलोड; 26 सितम्बर को दो पारियों में होगी परीक्षा, यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

Zoom News : Sep 17, 2021, 09:53 PM
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 के लिए प्रवेश पत्र (ADMIT CARD) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को अपलोड कर दिए हैं। इसके लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। REET आगामी 26 सितंबर को रविवार को दो पारियों में आयोजित की जाएगी।

अभ्यर्थी रीट की वेबसाइट www.reetbser21.com से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है

हर केन्द्र पर 6 सुरक्षा जवान

परीक्षा में नकल व अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर दो पुरुष पुलिसकर्मी व दो महिला पुलिसकर्मी के साथ दो होम गार्ड के जवान तैनात रहेंगे। बोर्ड ने निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी केवल पेन व पेंसिल लेकर आएं। इसके अतिरिक्त अनावश्यक सामान लाने से बचें। कोई भी कीमती वस्तु लेकर न आएं।

एक घंटे पहले खुलेंगे और आधे घंटे पहले बंद

अभ्यर्थी के लिए एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्र खोल दिए जाएंगे। आधे घंटे पहले केन्द्र बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए बोर्ड ने आग्रह किया है कि परीक्षार्थी समय पर केन्द्र पर पहुंचें।

प्रदेश के बाहर से दो लाख होंगे शामिल

परीक्षा में 16.51 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। दो लेवल पर दो पारियों में हो रही परीक्षा में कुल 25 लाख 71 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। 2 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी प्रदेश के बाहर से शामिल होंगे।

जयपुर में सबसे ज्यादा, जैसलमेर में सबसे कम सेंटर

परीक्षा के लिए करीब 4100 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिला स्तर पर सबसे अधिक 597 परीक्षा केन्द्र जयपुर में बनाए गए हैं। सबसे कम (17) परीक्षा केन्द्र जैसलमेर में हैं।

20 से शुरू होगा कंट्रोल रूम

परीक्षार्थियों की समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए REET कार्यालय में कंट्रोल रूम 20 सितम्बर से शुरू होगा। इसका संचालन 27 सितम्बर तक होगा। इसी प्रकार, स्थानीय जिला कलेक्टर कार्यालय और एसडीएम कार्यालय में भी 25 और 26 सितम्बर को कंट्रोल रूम का संचालन होगा।

प्रश्नपत्रों पर होगी बार कोडिंग

प्रश्न पत्र आउट होने जैसी समस्या से निपटने के लिए विशेष सुरक्षात्मक उपाय किए गए हैं। इसके लिए प्रश्नापत्रों पर विशेष बार कोडिंग व सीरियल नम्बर लगाए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा गठित उच्चाधिकार प्राप्त परीक्षा समिति ने निर्णय लिया है कि परीक्षा में लापरवाही बरतने वाले कार्मचारियों को तत्काल निलम्बित किया जाएगा।

उड़नदस्ते रखेंगे नजर

जिला प्रशासन के स्तर पर प्रत्येक 4 परीक्षा केन्द्र पर न्यूनतम एक उड़नदस्ता होगा। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक आन्तरिक उड़नदस्ता भी कार्य करेगा। जिला स्तर पर गठित जिला परीक्षा संचालन समिति और राजस्थान बोर्ड के स्तर पर भी विशेष उड़नदस्ता नजर रखेंगे।

ढाई घंटे में हल करने होंगे 150 प्रश्न

फर्स्ट और सेकेंड दोनों ही पेपर में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्प होंगे। इन प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। सभी प्रश्न 1-1 अंक के होंगे।

लेवल-1 में 5 खंडों में प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक खंड में 30-30 बहुविकल्प प्रश्न रहेंगे। प्रत्येक खंड में प्रश्नों के 30-30 अंक निर्धारित किए गए हैं।

लेवल-2 में चार खंड में प्रश्न होंगे। पहले 3 खंडों में 30-30 बहुविकल्प प्रश्न रहेंगे। प्रत्येक खंड 30-30 अंक का होगा। चौथे खंड में 60 अंक के लिए 60 प्रश्न पूछे जाएंगे।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER