- भारत,
- 05-Jun-2025 06:53 PM IST
Bengaluru Stampede: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ऐतिहासिक जीत के बाद आयोजित समारोह अब विवादों में घिर गया है। 4 जून को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित विक्ट्री परेड और सम्मान समारोह के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत और 50 से अधिक के घायल होने के बाद अब इस मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। क्यूबन पार्क पुलिस स्टेशन में आरसीबी फ्रेंचाइजी, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट, कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन (KSCA) की प्रशासनिक समिति समेत कई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
आपराधिक लापरवाही के आरोप, गंभीर धाराएं लागू
एफआईआर में भगदड़ की घटना को आपराधिक लापरवाही का परिणाम बताया गया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिनमें धारा 105, 125 (1)(2), 132, 121/1, 190 आर/डब्ल्यू 3(5) शामिल हैं। ये धाराएं सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने, आयोजन में अनियमितता और सुरक्षा उपायों की अनदेखी जैसे आरोपों से जुड़ी हैं।
हाई कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान
इस मामले में गुरुवार को कर्नाटक हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी किया। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश वी. कामेश्वर राव और जस्टिस सीएम जोशी की पीठ ने सरकार से 10 जून तक विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। कोर्ट ने इस मुद्दे को जनहित याचिका के रूप में दर्ज करते हुए एसओपी (SOP) की अनदेखी पर गंभीर चिंता जताई।
शशि किरण शेट्टी का बयान: "दोषारोपण नहीं, समाधान चाहिए"
राज्य के एडवोकेट जनरल शशि किरण शेट्टी ने कोर्ट को बताया कि आयोजन के लिए फ्री एंट्री की घोषणा के चलते भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी, जिससे हालात बेकाबू हो गए। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को दोषारोपण की बजाय समाधान की दृष्टि से देख रही है और एक मजिस्ट्रेट जांच पहले ही शुरू हो चुकी है, जो 15 दिनों में पूरी होगी।
सुरक्षा में भारी चूक, एसओपी की अवहेलना
हाई कोर्ट ने साफ कहा कि इतने बड़े सार्वजनिक आयोजन में सुरक्षा मानकों और एसओपी का पालन किया जाना जरूरी था। कोर्ट ने यह भी पूछा कि मौके पर कितनी एंबुलेंस थीं और नजदीकी अस्पतालों की जानकारी क्या आयोजकों के पास थी। इस पर सरकार ने स्वीकार किया कि व्यवस्था अपर्याप्त थी।
आरसीबी ने किया मुआवजे का ऐलान
आरसीबी फ्रेंचाइजी ने घटना के बाद जारी बयान में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही RCB Cares नामक कोष भी बनाया गया है, जो घायलों के इलाज और समर्थन में मदद करेगा। फ्रेंचाइजी ने इस हादसे को 'बहुत पीड़ादायक' बताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई।
विराट कोहली और क्रिकेट जगत की प्रतिक्रिया
विक्ट्री परेड में शामिल रहे विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, "मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। यह बहुत दुखद और दिल तोड़ने वाला है।" अन्य खिलाड़ियों ने भी घटना पर अफसोस जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।
जीत का जश्न बना मातम
आईपीएल ट्रॉफी की पहली जीत का जश्न बेंगलुरु के लिए भारी पड़ गया। नियोजन की खामियों, सुरक्षा की अनदेखी और फ्री एंट्री की व्यवस्था ने एक उत्सव को त्रासदी में बदल दिया। अब सवाल यह है कि क्या इस तरह की घटनाओं से सबक लिया जाएगा? और क्या जिम्मेदारों पर ठोस कार्रवाई होगी? इसका जवाब आने वाले दिनों में सामने आएगा। कोर्ट और जांच एजेंसियों की अगली रिपोर्ट इस मामले का भविष्य तय करेंगी।