मोबाइल-टेक / 6GB रैम वेरियंट में जल्द लॉन्च होगा Redmi 9 Power, जानें कीमत

Zoom News : Feb 22, 2021, 11:50 AM
Redmi 9 Power को जल्द ही नए 6GB रैम वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है। रैम के अलावा फोन में किसी प्राकर को कोई बदलाव नहीं होगा। वहीं, अब अमेजन इंडिया पर इस बात की पुष्टी हो चुकी है। हालांकि, हमें नए वेरिएंट की कीमत को लेकर एक्सक्लूसिव जानकारी है। आपको याद दिला दें कि कंपनी ने इस फोन को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था। फिलहाल, रेडमी 9 पावर 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।

कीमत
ईशान अग्रवाल बताया था कि इस वेरिएंट को भारत में 12,999 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, फोन के बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा इसकी कीमत सिर्फ 10,999 रुपये है। इसी तरह फोन के दूसरे वेरिएंट को 4 जीबी रैम मैमोरी + 128 जीबी स्टोरेज पर लाॅन्च किया गया है जिसका प्राइस 11,999 रुपये है। फिलहाल हैंडसेट के नए रैम वेरिएंट की कीमत की जानकारी ऑफिशियल नहीं की गई है।

स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi Redmi 9 Power में 6.53 इंच की बड़ी फुलएचडी+ डाॅट ड्राॅप डिसप्ले दिया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। इसके अलावा रेडमी 9 पावर की डिसप्ले 1500ः1 काॅट्रास्ट रेशियो तथा 400निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए फोन में 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लाॅक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वाॅलकाॅम का स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन एड्रेनो 610 जीपीयू सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो रेडमी 9 पावर क्वाॅड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा रियर कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Xiaomi Redmi 9 Power एंडराॅयड 10 आधारित फोन है जो मीयूआई 12 के साथ काम करता है। साथ ही यह फोन फेस अनलाॅक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन 18वाॅट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER