मोबाइल-टेक / Redmi Note 10 लॉन्च से पहले डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

Zoom News : Mar 02, 2021, 12:28 PM
Xiaomi भारत में 4 मार्च को अपनी Redmi Note 10 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। लॉन्च से पहले Redmi Note 10 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और रिटेल बॉक्स की फोटो सामने आई हैं। लीक रिपोर्ट्स की माने तो Redmi Note 10 स्मार्टफोन में 6.43-inch की AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 678 SoC दिया जा सकता है।

Redmi Note 10 सीरीज के लॉन्च से पहले Xiaomi के ग्लोबल वीपी मनु कुमार जैन ने इस सीरीज स्मार्टफोन्स को टीज करते हुए एक ट्वीट में बताया कि Redmi Note 10 series में 5 मेगापिक्सल सुपर मैक्रो लेंस और 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। Redmi Note 10 series के तीन स्मार्टफोन Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro, Redmi Note 10 Pro Max पेश किए जा सकते हैं।

लॉन्च से पहले शाओमी के इस स्मार्टफोन की एक फोटो Xiaomi Leaks Ph ने लीक हुई हैं। फेसबुक में शेयर इस तस्वीर में Redmi Note 10 स्मार्टफोन और रिटेल बॉक्स शामिल है। Redmi Note 10 स्मार्टफोन की डिस्प्ले में लेबल चिपका हुआ है जिसमें कुछ स्पेसिफिकेशन्स लिखी हुई हैं।

लीक रिपोर्ट्स की माने तो इस फोन में 6.43-inch AMOLED Display, डुअल स्पीकर, Snapdragon 678 SoC, और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 48-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। Redmi Note 10 फोन में 33W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। Redmi Note 10 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 4GB + 64GB और 6GB + 128GB स्टोरेज दी जा सकती है।

Redmi के अपकमिंग Redmi Note 10 serie के डिजाइन की बात करें तो फ्रंट में पंच होल कटआउट दिया जा सकता है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें तीन छोटे सेंसर और एक बड़ा इमेज सेंसर दिया जा सकता है। कैमरा सेटअप के साथ LED फ्लैश दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की कैमरा स्पेसिफिकेशन्स को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER