मोबाइल-टेक / Amazon पर Redmi Note 10 की सेल आज 12 बजे

Zoom News : Mar 30, 2021, 11:14 AM
चीनी स्मार्टफोन कंपनी रेडमी ने अपने लेटेस्ट फोन Redmi Note 10 की सेल आयोजित की थी. अगर आप इस सेल में ये फोन नहीं खरीद पाएं हैं तो आज आपके पास एक और चांस है. दरअसल आज अमेजन और mi.com पर एक बार इस फोन की सेल शुरू होने जा रही है. ये सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू की होगी. तो चलिए जानते हैं फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और इस पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में.

ये है कीमत और ऑफर्स
Redmi Note 10 के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये तय की गई है. इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 13,999 रुपये रखी गई है. अगर आप एक जियो यूजर हैं तो इस सेल में ये फोन खरीदने पर आपको 10 हजार रुपये की कीमत वाले जियो बेनिफिट्स दिए जाएंगे. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको mi.com से फोन ऑर्डर करना होगा और नंबर को 349 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज कराना पड़ेगा. साथ ही अमेजन इंडिया पर इस फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई और कैशबैक ऑफर्स के साथ भी खरीदा जा सकता है।

Redmi Note 10 के स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 10 में 6.43 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ये MIUI 12 बेस्ड Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 678 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरा
Redmi Note 10 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल, सेकेंडरी 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल माइक्रो लैंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER