India-Qatar Relation / कतर में नौसेना के 8 पूर्व जवानों राहत- अब नहीं मिलेगी मोत की सजा

Zoom News : Dec 28, 2023, 03:47 PM
India-Qatar Relation: कतर में नौसेना के 8 पूर्व अफसरों को मौत की सजा सुनाए जाने के मामले में भारत को बड़ी सफलता हासिल हुई है. कतर की अदालत ने 8 पूर्व नेवी अधिकारियों की मौत की सजा में फांसी पर रोक लगा दी गई है. इन सभी की सजा को कम कर दिया गया है. इसे भारतीय विदेश मंत्रालय और नेवी अधिकारियों के परिजनों की बड़ी सफलता मानी जा रही है.

कतर में नेवी के जिन 8 भारतीयों की मौत की सजा सुनाई गई थी, वे सभी वहां अल दहरा कंपनी में काम करते थे. कतर की अदालत ने अक्टूबर माह में इन सभी को मौत की सजा सुनाई थी. तब से ही विदेश मंत्रालय लगातार इन पूर्व अधिकारियों की मदद में जुटा हुआ था और मामले पर बारीकी से नजर रखी जा रही थी. पिछले माह ही विदेश मंत्रालय को इन पूर्व अधिकारियों तक काउंसलर पहुंच हासिल हुई. इसके बाद इस मामले में दोबारा अपील की गई.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER