राजस्थान / राजस्व मंत्री रामलाल जाट पॉजिटिव, तीसरी लहर का पहला वीकेंड कर्फ्यू

Zoom News : Jan 16, 2022, 02:22 PM
राजस्थान में कोरोना की थर्ड वेव का पहला वीकेंड कर्फ्यू रविवार से लागू हो गया। कर्फ्यू में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद है। सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम रही। पुलिस की गाड़ियां शहर में घूम-घूम कर कर्फ्यू का पालन करा रही हैं। इधर,राज्य सरकार में राजस्व मंत्री रामलाल जाट कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

दरअसल, प्रदेश में कोविड संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राज्य सरकार ने सख्ती दिखाते हुए शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू की गाइडलाइन प्रदेश में लागू की है। संडे को इमरजेंसी सर्विसेज, पेट्रोल पम्प और छूट वाली कैटेगरी छोड़कर सब कुछ बंद रहा। बाजार, दुकानें, शॉपिंग मॉल, जिम, क्लब बंद रहे। सिर्फ रोजमर्रा की आम जरूरत की चीजों की दुकानें ही खुली हैं। जैसे- मेडिकल और कैमिस्ट स्टोर, डेयरी बूथ, दूध की दुकानें, फल-सब्जी की दुकानें, किराना की दुकानें। ऐसी दुकानें भी रात 8 बजे तक ही खुली रहेंगी।

इनको कर्फ्यू में छूट

इनके अलावा लगातार प्रोडक्शन करने वाली फैक्ट्री यूनिट, आईटी, टेलीकॉम सर्विसेज, शादी समारोह, इमरजेंसी सर्विसेज ऑफिस, माल लाने-ले जाने वाले सभी वाहनों के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्रियों को छूट हैं। वैक्सीनेशन लगवाने के लिए आने-जाने की छूट दी गई है। मेडिकल एंड हेल्थ सर्विसेज से जुड़े ऑफिस कर्फ्यू के दायरे में नहीं आ रहे। प्रदेश की सभी सेंचुरी और टाइगर रिजर्व,जू भी बंद हैं। स्ट्रीट वेंडर्स,थड़ी-ठेले वालों को छूट नहीं दी गई है।

लोगों से सहयोग करने की अपील

वीकेंड कर्फ्यू में इमरजेंसी और जरूरी कामों के अलावा घरों से बाहर निकले तो महामारी एक्ट में पुलिस एक्शन ले सकती है। बेवजह बाहर घूमने वालों पर पुलिस सख्ती करेगी। पुलिस-प्रशासन ने लोगों से घरों में रहकर सहयोग करने की अपील की है।

पॉजिटिव केस रिकवर मरीजों से ढाई गुणा ज्यादा

राजस्थान में शनिवार को कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई हैं। 9676 नए संक्रमित मिले हैं। एक्टिव केस बढ़कर 58428 हो गए हैं। जयपुर में सबसे ज्यादा 1973 संक्रमित मिले हैं। झालावाड़ में 2, बाड़मेर, बीकानेर, जयपुर, सीकर, सिरोही, उदयपुर में 1-1 कोविड संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। प्रदेश के कई शहरों में संक्रमण बढ़ा है। अलवर में 1059, जोधपुर में 861, उदयपुर में 766 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में 4 से 15 जनवरी तक 35 कोविड संक्रमितों की मौत हुई हैं। हालांकि शनिवार को 4013 कोरोना संक्रमित बीमारी से रिकवर भी हुए हैं। फिर भी पॉजिटिव केस रिकवर होने वालों से करीब ढाई गुणा ज्यादा हैं।

जालोर में एक भी केस नहीं मिला

अजमेर में 407, अलवर में 1059, बांसवाड़ा में 88, बारां में 49, बाड़मेर में 268, भरतपुर में 506, भीलवाड़ा में 240,बीकानेर में 428, बूंदी में 20, चित्तौड़गढ़ में 276, चूरू में 74, दौसा में 81, धौलपुर में 113, डूंगरपुर में 194, गंगानगर में 105, हनुमानगढ़ में 268, जयपुर में 1973, जैसलमेर में 130, झालवाड़ में 110, झुंझुनूं में 153, जोधपुर में 861, करौली में 20 संक्रमित मरीज मिले हैं। कोटा में 394, नागौर में 90, पाली में 282, प्रतापगढ़ में 35, राजसमंद में 92, सवाईमाधोपुर में 206, सीकर में 198, सिरोही में 111, टोंक में 79, उदयपुर में 766 केस मिले हैं। जालोर में एक भी केस नहीं मिला।

जयपुर में 1973 संक्रमित, 1 मौत

जयपुर में मालवीय नगर में 81, मानसरोवर में 78, प्रतापनगर में 77,जवाहर नगर में 70, झोटवाड़ा में 63, , सांगानेर में 62, , कोटपूतली में 62, सोड़ाला में 61, वैशाली नगर में 59, विद्याधर नगर में 57,जेएलएन मार्ग पर 54, लालकोठी में 50, इंदिरा गांधी नगर में 45, जगतपुरा में 68,टोंक रोड पर 48,जिनका पता नहीं मालूम ऐसे 50,दुर्गापुरा में 47,गोपालपुरा में 44, पत्रकार कॉलोनी में 42,शास्त्री नगर में 40 , बनीपार्क में 36 पॉजिटिव केस मिले हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER