देश / यात्री चलती ट्रेन न पकड़ें: मुंबई में बाल-बाल बचे यात्री का वीडियो शेयर कर रेलवे

Zoom News : Jun 08, 2021, 02:20 PM
मुंबई. रेलवे (Railway) हमेशा यात्रियों से चलती ट्रेन में उतरने और चढ़ने के लिए मना करती है. हालांकि, बड़े पैमाने पर की गई अपील के बावजूद यात्री जान की बाजी लगाकर कुछ मिनटों की देरी से बचने की कोशिश करते हैं. कई बार वे किसी गंभीर हादसे का शिकार हो जाते हैं. बुरे हालात में लापरवाह यात्री अपनी जान तक गंवा देते हैं, लेकिन महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक व्यक्ति सौभाग्यशाली साबित हुआ, जो उस पर रेलवे सुरक्षा बल के आरक्षक की समय पर नजर पड़ गई.

मामला मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस का बताया जा रहा है. दरअसल, यहां प्लेटफॉर्म पर आरक्षक मिलिंद पठारे मौजूद थे. उनकी नजर एक यात्री पर पड़ी, जो चलती गाड़ी में चढ़ने की कोशिश कर रहा था. हालांकि, व्यक्ति इसमें सफल नहीं हुआ और प्लेटफॉर्म पर गिर गया. मौके पर मौजूद आरक्षक ने बगैर समय गंवाए यात्री को गंभीर दुर्घटना से बचाया. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

मध्य रेलवे ने ट्विटर पर घटना का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'दि. 07.06.2021 को एलटीटी रेलवे स्टेशन से गोरखपुर एक्स के रवाना होते समय एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ते समय अपना संतुलन खो बैठा व गाड़ी की चपेट में आने वाला था तभी RPF आरक्षक मिलिंद पठारे ने तुरंत यात्री को खींच कर बचा लिया. कृपया, यात्री चलती ट्रेन न पकड़े.'

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इससे एक दिन पहले भी मध्य रेलवे के एक मोटरमैन ने समय पर ट्रेन रोककर एक 79 वर्षीय बुजुर्ग की जान बचाई थी. बताया जा रहा है कि वृद्ध ठाणे जिले के विट्ठलवाड़ी स्टेशन पर पटरियों पर कूदकर आत्महत्या की कोशिश कर रहा था. इस बात की जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी थी.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER