मुंबई / लाल कप्तान फिल्म रिव्यु: नागा साधु के किरदार में नजर आये सैफ अली खान

News Helpline : Oct 18, 2019, 03:32 PM
News Helpline Mumbai | बॉलीवुड डेस्क | सैफ अली खान के नागा साधु के किरदार वाली लाल कप्तान फिल्म रिलीज हो चुकी है। कहानी सवा दो सौ साल से भी ज्यादा पुरानी है। बताई जाती है यह फिल्म 1764 के बक्सर के युद्ध के 25 साल बाद 18वीं सदी के आखिर के कथानक से उठाई गई है।

यह तब का वक्त है जब अंग्रेज भारत में अपनी जड़ें जमाते जा रहे थे। मराठे, रुहेलखंडी, नवाब सब एक-दूसरे से लड़ रहे थे। हर तरफ मार-काट मची हुई थी। एक नागा साधु किस तरह से बदला लेता है और उसकी कहानी क्या है। इस शुक्रवार लाल कप्तान के सामने कोई बड़ी फिल्म नहीं है, इसलिए वीकेंड पर सैफ अली एंड टीम के साथ डाइरेक्टर नवदीप सिंह की भी चांदी हो सकती है। फिल्म में खबरी दीपक डोबरियाल का हल्का फुल्का किरदार हो या मानव विज का इंस्पेक्टर कर रोल भी देखने मिलता है तो एक मिस्ट्री वुमन के तौर पर जोया हुसैन भी कहानी में है। यह सब इस कहानी में कहां और कैसे फिट होते हैं यह तो सिनेमाघर में जाने के बाद आपको अहसास होगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER