देश / 'सम्राट पृथ्वीराज' की स्क्रीनिंग में पहुंचेंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत, अक्षय कुमार ने दी जानकारी

Zoom News : Jun 03, 2022, 03:21 PM
New Delhi : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार को बॉलीवुड फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचेंगे। इस खबर की पुष्टि फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता अक्षय कुमार ने की है। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे। यह फिल्म भारतीय राजा की बहादुरी और जीवन पर आधारित है।

इस स्क्रीनिंग पर कुमार, अभिनेत्री मनुषी छिल्लर और निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे। अभिनेता ने कहा, 'भारत की आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान करने और आक्रमणकारियों के खिलाफ खड़े होने वाले सच्चे योद्धा सम्राट पृथ्वीराज के बारे में बताने का यह हमारा प्रयास है। यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि मोहन भागवत जी इस ऐतिहासिक प्रदर्शन को देखेंगे।'

फिल्म के निर्देशक द्विवेदी ने कहा, 'सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जीवन हर भारतीय के लिए उदाहरण है। जब आक्रमणकारी हमारी मातृभूमि पर हमला करने के लिए आए, तो वह खड़े हुए और उनका मुकाबला किया। हमारा देश ज्ञात और अज्ञात ताकतों से लगातार हमले का शिकार रहा है और देश के युवाओं के यह समझना जरूरी है। हमें भारत को मजबूत बनाना होगा और मुझे उम्मीद है कि हमारी फिल्म सभी को प्रेरणा देगी। हम आभारी हैं कि मोहन भागवत जी इतिहास को वास्तविक तरीके से दोबारा बताने के हमारे प्रयास को देख रहे हैं।'

फिल्म में कुमार ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाया है। जबकि, मनुषी संयोगिता के किरदार में हैं। यह फिल्म शनिवार को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER