मोबाइल-टेक / Samsung Galaxy F41 में होगा 64-Megapixel का ट्रिपल रियर कैमरा

Zoom News : Sep 28, 2020, 06:41 PM
यह स्मार्टफोन 8 अक्टूबर को शाम 5.30 बजे भारत में लॉन्च होगा। स्मार्टफोन के झलक को कंपनी ने माइक्रोसाइट के जरिए दिखा दिया है। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव के तौर पर लॉन्च होगा। Samsung Galaxy F41 की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर जारी कर दी गई है। लिस्टिंग को कंपनी ने अपडेट किया है, जिसके मुताबिक स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा।

गैलेक्सी F41 को लेकर कंपनी ने अब तक जो जानकारी शेयर की है उसके मुताबिक यह Infinity-U नॉच वाले S-AMOLED डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और 64 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले दिनों में फोन के फीचर्स से जुड़ी और जानकारियों को फ्लिपकार्ट पर लाइव हुए माइक्रोसाइट पर दे। अफवाह है कि कंपनी F सीरीज के डिवाइसेज को फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन्स के तौर पर लॉन्च करेगी।

स्पेसिफिकेशन्स
गैलेक्सी M31 में 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ sAMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 19.5:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। 6जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में Exynos 9611 SoC प्रोसेसर दिया गया है। ओएस की बाच करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड OneUI 2.1 पर काम करता है।

फटॉग्रफी के लिए इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में 6000mAh की बैटरी लगी है जो 15 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।

कीमत

अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि कंपनी गैलेक्सी F41 के 64 मेगापिक्सल वाले कैमरा ने खुद का लेंस ऑफर करेगी या सोनी का। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी कंपनी गैलेक्सी F41 में पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी M31 वाले स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करने वाली है। बताया जा रहा है कि यह फोन 15 हजार रुपये की कीमत के आसपास मार्केट में एंट्री कर सकता है। यह फोन ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में आ सकता है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER