मोबाइल-टेक / Samsung Galaxy M12 इंडिया में लॉन्च, कीमत 10,999 रुपये

Zoom News : Mar 11, 2021, 05:31 PM
Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च हो गया। क्वॉड रियर कैमरा सेटअप, 90Hz रिफ्रेश रेट और 6000mAh बैटरी से लैस यह फोन दो वेरियंट में आता है। इसके 4जीबी+64जीबी वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये और 6जीबी+128जीबी वेरियंट की कीमत 13,499 रुपये है। फोन की सेल 18 मार्च को दोपहर 12 बजे से ऐमजॉन इंडिया पर शुरू होगी। वहीं, अगर आप प्राइम मेंबर हैं, तो आपके लिए यह सेल 24 घंटे पहले शुरू हो जाएगी।

पहली सेल में 1 हजार रुपये की छूट
फोन को कंपनी पहली सेल में 1 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर ऑफर करने वाली है। डिस्काउंट के लिए आपको ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करनी होगी। फिलहाल आइए डिटेल में जनते हैं सैमसंग गैलेक्सी M12 के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

सैमसंग गैलेक्सी M12 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
ब्लैक, वाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है। फोन LPDDR4x रैम से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको 8nm Exynos 850 प्रोसेसर मिलेगा। 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

फटॉग्रफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सलके प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड One UI 3.1 पर काम करता है। हेज और मैट डिजाइन वाले इस फोन में आपको फास्ट फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर भी मिलते हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER