मोबाइल-टेक / Samsung Galaxy Tab A7 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Zoom News : Sep 28, 2020, 06:22 PM
Samsung ने अपने लेटेस्ट Galaxy Tab A7 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Galaxy Tab A7 को बड़ी स्क्रीन और क्वाड स्पीकर्स के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे “Entertainment Powerhouse” टैगलाइन के साथ लॉन्च किया है। इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है, प्री-बुक करने वाले यूजर्स को की-बोर्ड कवर के साथ डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर किया जा रहा है।

Samsung Galaxy Tab A7 के Wi-Fi मॉडल की कीमत 17,499 रुपये है। वहीं इसके LTE मॉडल की कीमत 21,999 रुपये हैं। ये केवल एक ही स्टोरेज वेरिएंट 3GB RAM + 32GB में आता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक एक्सटेंड की जा सकती है। ये तीन आकर्षक कलर ऑप्शन्स- डार्क ग्रे, सिल्वर और गोल्ड में आता है। इसे आज से ही Samsung के आधिकारिक ई-स्टोर और रिटेल स्टोर समेत लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा।

इस पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसकी खरीद पर 4,499 रुपये का की-बोर्ड कवर स्पेशल 1,875 रुपये में ऑफर किया जा रहा है। साथ ही, यूजर्स को ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 2,000 रुपये तक का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा।

फीचर्स

Samsung Galaxy Tab A7 ये 10.4 इंच के WUXGA+ डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। इसमें सिमेट्रिक बेजल्स और राउंडेड कॉर्नर दिए गए हैं। टैब के बैक में मेटल फिनिशिंग दी गई है। इसके डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 80 प्रतिशत का है। ये Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर पर रन करता है। इसे पावर देने के लिए 7,040mAh की दमदार बैटरी दी गई है। साथ ही, इसमें अडैप्टिव फास्ट चार्जिंग फीचर भी दिया गया है।

ऑडियो की बात करें तो ये स्टीरियो साउंड सिस्टम के साथ आता है। इसमें चार स्पीकर्स, डॉल्वी एटमस सपोर्ट के साथ दिए गए हैं। Galaxy Tab A7 के साथ यूजर्स को Youtube प्रीमियम का दो महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। साथ ही, इसमें Netflix, Spotify जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलेंगे। सिक्युरिटी के लिए इसमें Knox फीचर दिया गया है। ये Android 10 पर आधारित OneUI पर रन करता है। साथ ही, इसमें Quick Share और मल्टी डिवाइस कनेक्टिविटी फीचर भी दिया गया है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER