नई दिल्ली / संजय राउत ने उपराष्ट्रपति को पत्र लिखकर कहा शिवसेना ने एनडीए से अलग होने का ऐलान नहीं किया

India TV : Nov 20, 2019, 05:35 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रीमंडल से शिवसेना के सांसद के इस्तीफे के बाद राज्यसभा में शिवसेना के सांसदों की जगह बदल दी गई, जिसके बाद बुधवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने राज्य सभा सभापति एम वेंकैया नायडू को पत्र लिख कर जगह बदलने पर आपत्ति की। राउत ने कहा कि शिवसेना ने एनडीए से निकलने का औपचारिक ऐलान नहीं किया था। इसके बावजूद उनकी जगह बदल दी गई। राउत को पाँचवी पंक्ति में भेज दिया गया है।

‘शिवसेना के नेतृत्व में अगले महीने तक सरकार बन जाएगी’

शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को विश्वास जताया कि राज्य में अगले महीने तक उनकी पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार बनने की तस्वीर अगले दो दिनों में स्पष्ट हो जाएगी। राज्य में 12 नवंबर से राष्ट्रपति शासन है। उन्होंने संवाददाताओं से बताया, ‘‘हम लोग सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। आगले दो दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी और शिवसेना के नेतृत्व में दिसंबर तक सरकार बन जाएगी।’’

राकांपा और कांग्रेस के बीच बुधवार को होने वाली बैठक के बारे में राउत से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियों के बीच सरकार बनाने के लेकर बातचीत पूरी हो चुकी है और अब इस पर विराम लग जाएगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER