Sawan 2023 / आज से सावन शुरू, जानें शिव पूजा के सभी शुभ दिन- बरसने लगेगा महादेव का आशीर्वाद

Vikrant Shekhawat : Jul 04, 2023, 08:08 AM
Sawan 2023: आज से भगवान शिव की साधना के लिए सबसे उत्तम माना जाने वाला श्रावण मास प्रारंभ हो रहा है. हिंदू मान्यता के अनुसार यदि कोई भक्त भगवान भोलेनाथ की इस पावन मास में पूरे विधि-विधान से पूजा करता है तो उसकी सभी मनोकामनाएं बहुत जल्दी पूरी होती हैं. भगवान शिव की साधना के लिए इस श्रावण मास में कई ऐसी तिथियां और शुभ समय आते हैं, जिसमें पूजा करने पर महादेव की विशेष कृपा बरसती है. आइए सावन महीने में शिव साधना के सबसे उत्तम दिन के बारे में विस्तार से जानते हैं.

श्रावण मास में कब-कब पड़ेगा सावन

सनातन पंरपर में सोमवार का दिन भगवान शिव और उनके मस्तक पर शोभायमान रहने वाले चंद्र देवता की पूजा के लिए सबसे शुभ माना गया है. इस सोमवार का महत्व तब और बढ़ जाता है जब यह श्रावण मास में पड़ता है. चूंकि इस साल अधिक मास के चलते श्रावण दो महीने तक चलेगा इसलिए शिव भक्त आठ सावन सोमवार को शिव साधना कर सकेंगे. आइए जानते हैं कि आखिर कब-कब पड़ेगा सावन का सोमवार.

  • 10 जुलाई 2023 : सावन का पहला सोमवार
  • 17 जुलाई 2023 : सावन का दूसरा सोमवार
  • 24 जुलाई 2023 : सावन का तीसरा सोमवार
  • 31 जुलाई 2023 : सावन का चौथा सोमवार
  • 07 अगस्त 2023 : सावन का पांचवां सोमवार
  • 14 अगस्त 2023 : सावन का छठवां सोमवार
  • 21 अगस्त 2023 : सावन का सातवां सोमवार
  • 28 अगस्त 2023 : सावन का आठवां सोमवार
श्रावण मास में कब-कब पड़ेगा प्रदोष व्रत

सनातन परंपरा में प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष और शुक्लपक्ष की त्रयोदशी तिथि को शिव पूजा के लिए सर्वोत्तम माना गया है. हिंदू धर्म में इस त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत के नाम से जाना गया है और इस दिन शाम के समय सबसे उत्तम शिव पूजा के समय को प्रदोष काल कहा गया है. मान्यता है कि प्रदोष तिथि और प्रदोष काल में शिव पूजा करने पर साधक की बड़ी से बड़ी कामनाएं शीघ्र ही पूरी हो जाती हैं. इस प्रदोष तिथि का दिन के अनुसार महत्व और भी बढ़ जाता है. आइए जानते हैं कि इस साल श्रावण मास में कब-कब प्रदोष पड़ेगा.

  • 14 जुलाई 2023 :सावन का पहला प्रदोष व्रत
  • 30 जुलाई 2023 :सावन का दूसरा प्रदोष व्रत
  • 13 अगस्त 2023 :सावन का तीसरा प्रदोष व्रत
  • 28 अगस्त 2023 :सावन का चौथा प्रदोष व्रत
श्रावण मास में कब पड़ेगी शिवरात्रि

सनातन परंपरा में शिव पूजा के लिए सबसे उत्तम रात्रि शिवरात्रि को माना गया है जो कि इस साल15 जुलाई 2023 को शिवरात्रि पड़ेगी. शिव भक्तों के लिए यह दिन सबसे ज्यादा मायने रखता है क्योंकि इस दिन वे कांवड़ यात्रा करके लाए गये पवित्र गंगाजल को शुभ मुहूर्त में भगवान शिव को चढ़ाते हैं. पंचांग के अनुसार इस साल शिवभक्त 15 जुलाई की रात 08:32 बजे से लेकर 16 जुलाई सुबह 10:08 बजे शिवलिंग पर जल चढ़ा सकेंगे.

NOTE: (यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER